रीवा में थाने के समीप अधिवक्ता पर हमला, बाइक सवारों ने पीट-पीट कर तोड़ दिया पैर
रीवा (Rewa) के विश्वविद्यायल थाना के समीप अधिवक्ता में हमला;
Rewa MP News: कोर्ट से घर जा रहे रीवा न्यायालय के अधिवक्ता रामराज पटेल पर बाइक सवारो ने डंडे से हमला करके उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिए। घायल अधिवक्ता पटेल को ईलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला उस समय किया गया जब वे इटौरा स्थित अपने घर बाइक से जा रहे थें।
बाइक में टक्कर मार किए मारपीट
घायल अधिवक्ता रामराज पटेल ने बताया की वे मंगलवार की शाम कोर्ट से अपना न्यायालीन काम काज निपटने के बाद घर जा रहे थें। तकरीबन 7 बजे वे विश्वविद्यायल थाना से पहले जैसे ही पहुचे तो दो बाइक में सवार लोग उसकी बाइक में टक्कर मारने के बाद घेर लिए और मारपीट किए है।उन्होने बताया कि जो दो लोग डंडे से मारपीट कर रहे थे उन्हे वह पहचानते है, जबकि दो अन्य उसका घेराव किए हुए थें। अधिवक्ता का कहना है कि उसकी किसी कोई ज्यादती दुश्मनी नही है। उनका मानना है कि प्रक्ररणो को लेकर हमलावरों ने उन पर हमला किए है।
अधिवक्ताओं में आक्रोश
अधिवक्ता रामराज पटेल निवासी इटौरा के साथ हुई मारपीट की घटना से अधिवक्ताओ मे आक्रोष व्याप्त है। अधिवक्ता शिव सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि रीवा प्रशासन की ढुलमुल व्यवस्था का परिणाम है कि यहां अधिवक्ता हो चाहे अन्य संभ्रात जन, कोई सुरक्षित नही है। उन्होने पुलिस कप्तान से मांग किए है कि हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी करके कड़ी कार्रवाई की जाए।