रीवा: एडी ने किया महाविद्यालयों का निरीक्षण, अनुपस्थित अतिथि विद्वानों का वेतन काटने के निर्देश

रीवा एडी ने किया महाविद्यालयों का निरीक्षण इस दौरान अनुपस्थित अतिथि विद्वानों का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है।

Update: 2022-03-04 13:14 GMT

रीवा अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ( Rewa Additional Director Higher Education) प्रो. पंकज श्रीवास्तव द्वारा गत दिवस रीवा जिले के एक और शहडोल जिले के तीन महाविद्यायलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले आठ अतिथि विद्वानां का वेतन काटने का निर्देश एडी रीवा द्वारा दिया गया है। इसके अलावा अनुपस्थित मिले नियमित प्राध्यापकां का अप्लीकेशन लेकर छुट्टी दिए जाने की बात एडी रीवा ने कही है। गौरतलब है कि बीते माह हायर एजुकेशन ने एडी रीवा को पत्र लिख कर महाविद्यालयां की व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया था। इसी कड़ी में एडी रीवा द्वारा महाविद्यालयां का निरीक्षण किया गया।

इन कॉलेजों का किया निरीक्षण

बताया गया है कि एडी रीवा ने शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाले जिन तीन महाविद्यालयों का निरीक्षण किया है उसमें गर्ल्स कॉलेज शहडोल, ब्यौहारी कॉलेज और जयसिंहनगर कॉलेज शामिल है। निरीक्षण के दौरान एडी रीवा को ब्यौहारी कॉलेज में पांच अतिथि विद्वान और तीन नियमित शिक्षक अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार शहडोल जीडीसी कॉलेज में तीन अतिथि विद्वान और जयसिंहगर कॉलेज में कोई नियमित या अतिथि विद्वान तो अनुपस्थित नहीं मिला लेकिन एक क्लास 3 का कर्मचारी बिना बताए गायब पाया गया। रीवा जिले के गोविंदगढ़ कॉलेज में निरीक्षण के दौरान यहां की व्यवस्था सही पाई गई। एडी रीवा द्वारा संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्यों को अनुपस्थित पाए गए अतिथि विद्वानों, नियमित शिक्षकों और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

भोपाल भेजा जाएगा पत्र

अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा से मिली जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान अगर कोई भी नियमित या अतिथि विद्वान तीन बार से अधिक बार अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उच्च शिक्षा भोपाल को पत्र भेजा जाएगा। हालांकि किसी भी महाविद्यालय का तीन बार या इससे अधिक बार निरीक्षण किया जाएगा यह कहना मुश्किल है। फिलहाल हायर एजुकेशन ने महाविद्यालयों की व्यवस्था सुधारने का जो प्रयास शुरू किया है वह इसमें सफल हो पाएगा या नहीं यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।

इनका कहना है

अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा प्रो. पंकज श्रीवास्तव ने बताया क महाविद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News