रीवा में एएसपी रेडियो पर होमगार्ड जवान को चप्पल से पीटने और नाखून से नोचने का आरोप, थाने में की शिकायत

MP Rewa News: होमगार्ड जवान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेडियो पर गाली-गलौज करने के साथ ही चप्पल से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।;

Update: 2022-07-03 11:01 GMT

MP Rewa News: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेडियो के पद पर पदस्थ सुषमा अग्रवाल द्वारा बंगले में तैनात होमगार्ड जवान के साथ गाली-गलौज करने के साथ ही चप्पल से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। जवान द्वारा विश्वविद्यालय थाने में शिकायती आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। फिलहाल इस मामले में विवि पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन ले रहीं है।

विवि थाने में दिए अपने शिकायती आवेदन में फरियादी होमगार्ड जवान ज्ञान प्रकाश पटेल ने बताया कि उसकी ड्यूटी एएसपी सुषमा अग्रवाल के यहां इंजीनियरिंग कालोनी स्थित बंगला में लगाई गई थी। रात को मेरे मोबाइल पर घर से फोन आता है। इसकी शिकायत एएसपी की मां द्वारा मैडम से की गई। इसके बाद मैडम ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मेरा कॉलर पकड़ लिया। इतना ही नहीं मुझे मैडम द्वारा मेरी चप्पलों से पिटाई भी की गई। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे मैडम के पति अभय अग्रवाल और बेटे सिद्धार्थ अग्रवाल ने मुझे बचाया। मैडम ने मेरे हाथो को भी अपने नाखूनों से नोंच लिया है। घटना के बाद मैं निजी अस्पताल गया, जहां अपना इलाज कराया। मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाय।

एएसपी ने भी दिया आवेदन

विवि पुलिस की माने एएसपी द्वारा भी होमगार्ड के खिलाफ शिकायत की गई है। अपने शिकायती आवेदन में एएसपी द्वारा कहा गया है कि जवान कार्य के प्रति लापरवाह है। उसके द्वारा ड्यूटी के समय भी मोबाइल का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाता है। मारपीट का आरोप निराधार है।

एसपी तक पहुंचा पत्र

पुलिस सूत्रों की माने तो मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी या नहीं यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। विवि पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए फरियादी द्वारा थाने में दिया गया शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक रीवा के पास भेज दिया गया है। विवि पुलिस के अनुसार वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है।

वर्जन

होमगार्ड द्वारा एएसपी के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। एएसपी द्वारा भी एक शिकायती आवेदन दिया गया है। जवान के साथ एएसपी द्वारा मारपीट की गई है इस बारे में अभी कुछ नहीं कर सकते। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

विद्यावारिध तिवारी, थाना प्रभारी विवि

Tags:    

Similar News