REWA: शहर के मध्य ओवर ब्रिज में हादसा, पिकअप की टक्कर से ऑटो सवार घायल
रीवा के सिरमौर चौराहे ओव्हर ब्रिज में पिकअप की टक्कर से ऑटो सवार घायल हो गए;
फाइल फोटो एक्सीडेंट
Rewa Madhya Pradesh News: शहर के मध्य सिविल लाइन थाना अंतर्गत सिरमौर चौराहा स्थित ओव्हर ब्रिज में हादसा हो गया है। जिससे ऑटो सवार कई लोग घायल हो गए है। घायलों में एक महिला और बच्ची की हालत गंभीर बताई गई है। सभी घायलों को इ्र्रलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ऑटों सवार लोग रेल्वे स्टेशन से ऑटो बुक करके मनगंवा जाने के लिए निकले थें। जैसे ही सिरमौर चौराहा ओव्हर ब्रीज में ऑटो पहुची तो तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदर टक्कर मार दिया था।
गमी कार्यक्रम में जा रहे थें ऑटो सवार
जानकारी के तहत जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन से रीवा पहुचे लोग मनगंवा गमी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थें। जिसके चलते उन्होने रेलवे स्टेशन में आटों बुक किया था। वही दुर्घटना हो जाने से ऑटो सवार लोगो में चीख पुकार मच गई।
वाहन हुए छतिग्रस्त
ओव्हर ब्रीज में पिकअप और ऑटों की टक्कर के दौरान दोनों वाहन छतिग्रस्त हो गए है। ऑटो से टक्कर लगने के बाद पिकअप पोल से टकरा गया तो वही आटो सड़क पर पलट गया था। दुर्घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुची और वाहनों को अपने कब्जे में लेने के बाद घायलों को अस्पताल ले गई।