रीवा में सराफा व्यापारी के चोरी हुये थे 70 लाख, कर्मचारियों ने ही दिया वारदात को अंजाम, 3 आरोपी पकड़े गए

Rewa News: रीवा शहर के सराफा कारोबारी दिलीप सोनी का 70 लाख रुपये एवं कार दुकान के कर्मचारी लेकर चंपत हो गये थे। घटना की एफआईआर समान थाना में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी थी।;

Update: 2023-09-11 08:50 GMT

एमपी के रीवा में सराफा व्यापारी के साथ हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। वारदात को सराफा व्यापारी के कर्मचारियों ने ही अंजाम दिया था। 13 दिन के भीतर आरोपियों को पकड़ कर उनसे चोरी गये 62 लाख रुपये एवं कार को जब्त कर लिया गया है। इस पूरे ऑपरेशन को सायबर सेल और समान थाना पुलिस संयुक्त रूप से अंजाम दिया है।

62 लाख रुपए बरामद

रीवा शहर के सराफा कारोबारी दिलीप सोनी का 70 लाख रुपये एवं कार दुकान के कर्मचारी लेकर चंपत हो गये थे। घटना की एफआईआर समान थाना में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी थी। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह हर गतिविधि पर नजर बनाये हुये थे। उनके निर्देश में सायबर सेल की टीम पूरी ताकत के साथ लगी हुई थी। 13 दिन तक लगातार समान पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दिया। इस बीच बीती रात घटना को अंजाम देने वाले दो कर्मचारी समेत तीन आरोपी पुलिस के हाथ लग गये। जिनके कब्जे से चोरी किये हुये 62 लाख 20 हजार रुपये व कार बरामद कर लिया गया है। जबकि बाकी की रकम लेकर एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। वहीं आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

घटना को ऐसे दिया अंजाम

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सराफा कारोबारी दिलीप सोनी ने व्यापारिक कार्य हेतु अपने कर्मचारी अरविंद सोनी निवासी महाजन टोला, मुकेश सोनी निवासी बांसा एवं अंकित साकेत निवासी कुल्लू चोरहटा से 70 लाख रुपये 27 अगस्त को मिर्जापुर भेजा था। लेकिन रास्ते से ही उक्त रकम लेकर तीनों कर्मचारी गायब हो गये थे। जब इसकी जानकारी व्यापारी को हुई तो उसके होश उड़ गये। वह समान थाना पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराया।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी अरविंद सोनी रघुवर शरण सोनी 33 वर्ष निवासी महाजन टोला, मुकेश सोनी पुत्र बाबूलाल सोनी 36 वर्ष निवासी बांसा गोविंदगढ़ एवं सहयोग करने वाले रमेश साकेत पुत्र रामखेलावन साकेत 37 वर्ष निवासी भल्ला नई बस्ती सतना को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अंकित साकेत फरार है। पुलिस ने सतना, तिलखन और रामनगर के जिगना में दबिश देते हुये 62 लाख 20 हजार रुपये बरामद कर लिया है। मामले के खुलासे में सायबर सेल समेत समान थाना पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण थी। इसमें मुख्य रूप से सायबर सेल निरीक्षक वीरेन्द्र पटेल, उप निरीक्षक मृगेन्द्र सिंह, समान थाना प्रभारी जेपी पटेल, एएसआई प्रदीप, प्रधान आरक्षक शिवाजीत समेत अन्य शामिल हैं।

Tags:    

Similar News