रीवा में आज टीकाकरण महाअभियान में लगे 5117 टीके ! 5117 vaccines in Rewa vaccination campaign today
रीवा में आज टीकाकरण महाअभियान में लगे 5117 टीके ! 5117 vaccines in Rewa vaccination campaign today रीवा (Rewa News Today) : रीवा नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण महाअभियान के लिये व्यापक प्रबंध किये गये हैं। अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान में 24 जून को शाम 5 बजे तक शहर में 38 केन्द्रों में कुल 5117 व्यक्तियों को टीके लगाये गये।;
5117 vaccines in Rewa vaccination campaign today
रीवा (Rewa News Today) : रीवा नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण महाअभियान के लिये व्यापक प्रबंध किये गये हैं। अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान में 24 जून को शाम 5 बजे तक शहर में 38 केन्द्रों में कुल 5117 व्यक्तियों को टीके लगाये गये।
नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने टीकाकरण के लिये आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की। जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा कोरोना वारियर्स ने लोगों को लगातार प्रेरित किया। टीकाकरण को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह रहा।