रीवा में आज टीकाकरण महाअभियान में लगे 5117 टीके ! 5117 vaccines in Rewa vaccination campaign today

रीवा में आज टीकाकरण महाअभियान में लगे 5117 टीके ! 5117 vaccines in Rewa vaccination campaign today रीवा (Rewa News Today) : रीवा नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण महाअभियान के लिये व्यापक प्रबंध किये गये हैं। अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान में 24 जून को शाम 5 बजे तक शहर में 38 केन्द्रों में कुल 5117 व्यक्तियों को टीके लगाये गये।;

Update: 2021-06-24 22:35 GMT

5117 vaccines in Rewa vaccination campaign today

रीवा (Rewa News Today) : रीवा नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण महाअभियान के लिये व्यापक प्रबंध किये गये हैं। अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान में 24 जून को शाम 5 बजे तक शहर में 38 केन्द्रों में कुल 5117 व्यक्तियों को टीके लगाये गये।

नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने टीकाकरण के लिये आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की। जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा कोरोना वारियर्स ने लोगों को लगातार प्रेरित किया। टीकाकरण को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह रहा।

Similar News