रीवा: पिकअप में लाई जा रही 46 पेटी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
Rewa MP News: रीवा जिले में अवैध कफ सिरप और शराब की बिक्री जोरो पर है, पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम चला कर कार्रवाई की जाती है।
Rewa MP News: रीवा जिले में अवैध कफ सिरप और शराब की बिक्री जोरो पर है, पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम चला कर कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसी कड़ी में लौर थाना अंतर्गत रघुनाथगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 46 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप मनगवां की तरफ से रघुनाथगंज ले जाई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरिजन बस्ती रघुनाथगंज में पिकअप वाहन को रोक लिया। पुलिस ने जब पिकअप वाहन की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को 46 पेटी शराब मिली। जब्त शराब की कीमत 1 लाख 30 हजार बताई गई है।
ये है आरोपी
पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन में सवार आरोपी आलोक चौरसिया पुत्र नंदू चौरसिया निवासी औरंगाबाद हाल निवासी मनगवां को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी से पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
जिले में फैला नशे का कारोबार
रीवा जिला इस समय पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में है। आए दिन पुलिस द्वारा कफ सिरप और शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद कफ सिरप और शराब के आदी नशेड़ी नशे का इंतजाम कर ही लेते हैं। गौरतलब है कि गत दिवस ही सिटी कोतवाली पुलिस ने 10 लाख कीमत की कफ सिरप जब्त की थी। यह कफ सिरप दिल्ली से कुरियर के माध्यम से मंगाई गई थी।
वर्जन
पिकअप वाहन में लाई जा रही 46 पेटी शराब पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने एक आरोपी को भी पकड़ा है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
दिव्या उपाध्याय, चौकी प्रभारी रघुनाथगंज