10 May को Rewa में मिले 251 Corona संक्रमित, Lockdown का असर – घट रही संक्रमण की दर

10 May को Rewa में मिले 251 Corona संक्रमित, Lockdown का असर – घट रही संक्रमण की दर। .Rewa News 10 May 2021 Corona Case : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये 15 अप्रैल से कोरोना कफ्र्यू लगाया गया। इसके बाद जिले में लॉकडाउन तथा कोरोना कफ्र्यू की अवधि में लगातार वृद्धि की गई। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये किये जा रहे कड़े प्रयासों के परिणाम दिखायी देने लगे हैं। अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ती रही। लेकिन अब इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जिले में 28 अप्रैल को जिले का पॉजिटिविटी रेट सर्वाधिक 23 प्रतिशत था। जो 10 मई को 251 Corona संक्रमित मिलने के बाद रिकवरी रेट घटकर 17.27 प्रतिशत हो गया है। 

Update: 2021-05-10 20:14 GMT

10 May को Rewa में मिले 251 Corona संक्रमित, Lockdown का असर – घट रही संक्रमण की दर 

Rewa News 10 May 2021 Corona Case : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये 15 अप्रैल से कोरोना कफ्र्यू लगाया गया। इसके बाद जिले में लॉकडाउन तथा कोरोना कफ्र्यू की अवधि में लगातार वृद्धि की गई। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये किये जा रहे कड़े प्रयासों के परिणाम दिखायी देने लगे हैं। अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ती रही। लेकिन अब इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जिले में 28 अप्रैल को जिले का पॉजिटिविटी रेट सर्वाधिक 23 प्रतिशत था। जो 10 मई को 251 Corona संक्रमित मिलने के बाद रिकवरी रेट घटकर 17.27 प्रतिशत हो गया है। 

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिले में 28 अप्रैल के बाद पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आ रही है। पॉजिटिविटी रेट 29 अप्रैल को 22.71 प्रतिशत, 30 अप्रैल को 20.91 प्रतिशत, एक मई को थोड़ा सा बढ़कर 22.27 प्रतिशत रहा। इसके बाद दो मई को 21.85 प्रतिशत, 3 मई को 21.03 प्रतिशत, 4 मई को 21.29 प्रतिशत, 5 मई को 20.68 प्रतिशत तथा 6 मई को 20.69 प्रतिशत रहा।

पॉजिटिविटी रेट 7 मई को 20.63 प्रतिशत तथा 8 मई को थोड़ा सा बढ़कर 21.48 प्रतिशत हो गई। इसमें 9 मई को फिर से गिरावट देखी गई। इस दिन पॉजिटिविटी रेट 20.65 प्रतिशत रहा। यह 10 मई को गिरकर 17.27 प्रतिशत में पहुंच गया। जिले में लॉकडाउन के प्रावधानों का कठोरता से पालन कराने के कारण पॉजिटिविटी रेट में कमी दिखायी दे रही है। प्रतिदिन 1400 से 1600 कोरोना नमूनों की जांच के आधार पर पॉजिटिविटी रेट निर्धारित किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News