रीवा के 12 विद्यालय सीएम राइज स्कूल के लिए चिन्हित, विकास के लिए जारी हुई राशि
राज्य सरकार ने रीवा (Rewa) जिले के 12 विद्यालयों को सीएम राइज (CM Rise School) के तहत चिन्हित किया है।
Rewa CM Rise School: राज्य सरकार ने जिले के 12 विद्यालयों को सीएम राइज के तहत चिन्हित किया है। इन विद्यालयों के अधोसंरचना विकास के लिए राशि भी जारी कर दी गई है। बताते हैं कि लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा अधोसंरचना के विकास के लिए राशि का आवंटन कर दिया गया है। प्रथम चरण में चयनित 12 विद्यालयों के अधोसंरचना संधारण के लिए भवन मरम्मत, भवन का बाह्य एवं आंततिरक रंगरोगन, खेल मैदान का रख रखाव, विद्यालय की एसएमडीसी के माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य बेहतर तरीके से हो इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में कार्य कराए जाने की बात कही गई है।
इन विद्यालयों का किया गया चयन (Rewa CM Rise School List)
सीएम राइज के तहत जिन विद्यालयों का चयन किया गया है उसमें शासकीय बालक उमावि मनगवां जनपद गंगेव, शाउमावि डभौरा, शासकीय उत्कृष्ट उमावि त्योंथर, शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय देवतालाब, शासकीय उत्कृष्ट उमावि मऊगंज, शासकीय उमावि ढेरा मऊगंज, शाउमावि रघुराजगढ, शासकीय उत्कृष्ट उमावि रायपुर कर्चुलियान, शासकीय उमावि आआर द्विवेदी रायपुर कर्चुलियान गौरी, शाउमावि सेमरिया, सिरमौर एवं शासकीय उत्कृष्ट उमावि सिरमौर शामिल है। विद्यालयों को शुरू करने के पूर्व उनकी बेहतर स्थिति बनाने के लिए राज्य शासन से अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। जिससे विद्यालयों का संचालन समय पर किया जा सके।