रीवा में पशु पालक परिवार को घर में कैद कर तस्कर ले उड़े 11 नग बकरियां, गांव में दहशत

MP रीवा के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के पुर्वा गांव में पशु तस्कर गिरोह ले उड़ा 11 नग बकरियां;

Update: 2022-09-04 13:34 GMT

MP Rewa News: पशु मालिक को बंधक बनाकर पशु तस्कर एक घर में बंधी हुई 11 नग बकरियां चोरी करके ले गए। घटना रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत पुर्वा गांव की बताई जा रही है। पीड़ित ने बकरी चोरी के घटना की शिकायत नईगढ़ी थाना में की है।

दरवाजे की लगा दिया था कुंडी

पशुपालक रामप्रसाद ने पुलिस को बताया कि रात में पशु तस्कर उसके घर के सभी दरवाजों की कुण्डी बाहर से लगा दिया था. जिसके चलते उसका पूरा परिवार घर में कैद हो गया था। इसी बीच आरोपी उसके घर में बंधी 11 नग बकरियां चोरी करके ले गए है।

4 पहिया वाहन से पहुंचे थे तस्कर

पीड़ित का कहना है कि पशु तस्कर 4 पहिया वाहन से उसके घर पहुंचे थे ओ समय गंवाए बिना बकरियों को वाहन में भरकर निकल गए। बकरी चोरी होने की उन्हे आशंका हुई और वे दरवाजे खोलने लगे तो दरवाजा नही खुला। पहले तो वे दरवाजा खोलने का प्रयास करते रहे और जब सफल नही हो पाए तो हल्ला-गोहार भी किया। जब तक गांव के लोगों की नींद खुली तब तक आरोपी वाहन में बकरी भरकर फरार हो गए।

लगातार हो रही घटनाएं

ग्रामीणों का आरोप है कि नईगढ़ी क्षेत्र में लगातार पशुतस्कर सक्रिय है और वे इसी तरह से पशुओं की चोरी कर रहे हैं, लेकिन पशु तस्करों पर पुलिस प्रशासन लगाम नही लगा पा रहा और पशु पालकों की पूंजी बकरी आदि चोरी हो रही है।

Tags:    

Similar News