Atiq Ahmed Shot Dead Live Updates: अतीक-अशरफ को असद की कब्र के पास दफनाया, तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार CM योगी से मिलने पहुंचे
मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते वक्त अतीक अहमद और भाई अशरफ की पुलिस वैन में गोलीबारी कर हत्या की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस घटना से यूपी की सियासत भी गरमा गई है. यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रही है. हमले के तुरंत बाद, यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार CM योगी से मिलने पहुंचे हैं. सीएम योगी ने सभी बड़े अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है.
हमले में एक कॉन्स्टेबल घायल
इस हमले में एक कांस्टेबल मान सिंह घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मान सिंह को गोली लगी है. अतीक और अशरफ पर हमला करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.
मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते वक्त अतीक और अरशद के सिर में गोली मारी
माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई है। पुलिस उन्हें अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक से सवाल कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक मीडियाकर्मी बनकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों वहीं ढेर हो गए।