Top Government Medical College NEET UG Cutoff 2022: भारत के टॉप 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज और उनका कट ऑफ़
Top 10 Government Medical Colleges in India and their cut off: Neet UG 2022 में इस बार 9 लाख 68 हज़ार 201 एप्लिकेंट पास हुए हैं
Top Government Medical College NEET UG Cutoff 2022: हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है कि NEET UG में अच्छा स्कोर आ जाए और भारत के किसी बढ़िया सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल जाए. पढ़ाई में फीस भी मामूली लगी है और जॉब पाने के लिए कोई टेंशन होती ही नहीं है.
NEET UG Admission 2022: इस साल NEET UG 2022 परीक्षा में 14 लाख 90 हज़ार 293 उम्मीदवारों ने MBBS की पढ़ाई करने के लिए शामिल हुआ थे और 9 लाख 68 हज़ार 201 अप्लीकेंट्स नीट यूजी 2022 में क्वालीफाई हुए हैं. अब उम्मीदवारों को कॉन्सलिंग शेड्यूल का इंतज़ार है.
Neet UG Cutoff 2022: NEET UG में अच्छा स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स को देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में MBBS करने का मौका मिलता है और जिन्हे कम नंबर मिलते हैं उन्हें या तो लाखों रुपए की फीस देकर प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेना पड़ता है या फिर उक्रेन और रूस में जाकर सस्ती मेडिकल पढ़ाई करनी पड़ती है. नीट यूजी कटऑफ 2022 देखें
Neet UG Geral Cutoff 2022: 715-117
Neet UG Reserved Cutoff 2022: 116-93
भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज और उनकी फीस
Top Medical Colleges in India and their Fees
- AFMC Pune Fees: कोई फीस नहीं
- AIIMS New Delhi Fee: 1,628 रुपए
- AIIMS Jodhpur Fee: 3,106 रुपए
- AIIMS Bhubaneswar Fee: 5,856 रुपए
- AIIMS Raipur Fee: 5,856 रुपए
- LMHC New Delhi Fee: 9,040 रुपए
- AIIMS Rishikesh Fee: 16,950 रुपए
- MAMC New Delhi Fee: 17,300 रुपए
- UCMS Delhi Fee: 36,030 रुपए
- JIPMER Puducherry Fee: 40,000 रुपए
सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी 2022 कट ऑफ़
NEET UG 2022 Cut Off for Admission in Government Medical College: एक्सपर्ट्स के मुताबिक NEET UG 2022 Cutoff में सरकारी कॉलेज में सीट पाने के लिए सामान्य कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स के कम से कम 590 कटऑफ होने चाहिए और स्टेट कोटा वालों के पास कम से कम 590 का कटऑफ होना चाहिए। जबकि ST/SC वालों का काम 450 में ही हो जाएगा