T Raja Singh Mohammad Video: टी राजा सिंह के वकील को UAE से मिलने लगी धमकियां, देश में फिर से हिंसा शुरू होने का खतरा

T Raja Singh Paigambar Mohammad Video: T Raja Singh के वकील को UAE से तीन बार कॉल आए जिसमे जान से मारने की धमकी दी गई है

Update: 2022-08-24 11:00 GMT

T Raja Singh Mohammad Video: पैग़म्बर मोहम्मद के तथाकथित अपमान करने के मामले में अब टी राजा सिंह और उनके वकील को जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। हैदराबाद की सड़को में टी राजा सिंह का गला काटने के नारे तो लगाए ही जा रहे हैं साथ में इंटरनेशनल डेथ थ्रेट मिलने लगे हैं 

टी राजा सिंह के वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्हें UAE से तीन बार कॉल आए हैं जिसमे उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इधर टी राजा सिंह को भी जान से मार देने, उनका परिवार खत्म कर देने, बम से उड़ा देने और गला काट देने जैसी धमकी तो मिल ही रही हैं. 

फिर से हिंसा हो सकती है 

जिस तरह नूपुर शर्मा विवाद के बाद पूरी दुनिया के मुस्लिम देशों ने पैगम्बर मोहम्मद मामले में भारत को आंख दिखाई थी और इस्लामिक देशों में इंडियन प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट किया था वैसा ही विरोध फिर से शुरू होने का संदेह है. तेलंगाना राज्य की पुलिस हाई अलर्ट में है कि कहीं मुस्लिम समुदाय के लोग हिंसक प्रदर्शन न करने लगें। 

नूपुर शर्मा विवाद में यही हुआ था 

जब नूपुर शर्मा पर पैगम्बर मोहम्मद का अपमान काने का आरोप लगा था तब यूपी सहित झारखण्ड, राजस्थान, एमपी और दिल्ली की सड़कों में मुस्लिम समाज के लोग जुमे की नमाज के बाद सड़कों में उतर आए थे और पथराव सहित आगजनी की थी. झारखण्ड में तो पुलिस की फायरिंग में एक नाबालिग प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी तो इधर यूपी सीएम ने दंगाइयों के घर ढहा दिए थे. 

दो दिन बाद जुमा और हो सकता है कि शुक्रवार के दिन फिर से वही हालत उत्पन्न हो जाएं जो नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हुए थे. 

टी राजा सिंह का पैगम्बर मोहम्मद वाला वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 

Tags:    

Similar News