पैगम्बर मोहम्मद टिप्पणी मामले में टी राजा सिंह को जमानत मिली, इधर हैदराबाद में हिंसा हो गई

T Raja Singh Got Bail: हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) को पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के लिए मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था, शाम को कोर्ट ने जमानत दे दी;

Update: 2022-08-24 07:04 GMT

T Raja Singh Video On Paigambar Mohammad: हैदराबाद के बीजेपी नेता टी राजा सिंह (T Raja Singh) को मंगलवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कुछ ही घंटों में शाम को कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. टी राजा पर पैगम्बर मोहम्मद के अपमान का आरोप है. इधर हैदराबाद में सोमवार से प्रदर्शन चल रहा है जो रात भर जारी रहा और इस दौरान हिंसा भड़काने का पूरा प्रयास किया गया. 

मुस्लिम समुदाय के लोग टी राजा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके खिलाफ जिहादी नारा 'गुस्ताख़-ए-रसूल की एक सज़ा, सिर तन से जुदा' लगाए जा रहे हैं. इधर प्रदर्शनकारियों से पुलिस की झड़प हुई जिसमे एक सब इंस्पेक्टर सहित 4 लोग घायल हुए हैं. बड़ी संख्या में मुस्लिम प्रदर्शनकारी गोशमहल की तरफ मार्च कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया और पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. 


बता दें की तेलंगाना के तल्लबकट्‌टा, मोगलपुरा, खिलवत, बहादुरपुरा और चंचलगुडा सहित कई शहरों के मुस्लिम सड़क में उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस हाई-अलर्ट में है. पुलिस को अंदेशा है कि जिस तरह नूपुर शर्मा विवाद के बाद मुसलमानों ने जुम्मे की नमाज के बाद पथराव किया था वैसा ही कुछ इस बार भी हो सकता है. 

टी राजा सिंह को बेल कैसे मिल गई 

How T Raja Singh Got Bail: गौरतलब है कि बीजेपी ने टी राजा सिंह को ससपेंड कर दिया है और 10 दिन के अंदर यह जवाब माँगा है कि 'आपको पार्टी से क्यों ना निकाला जाए' उधर मंगलवार को जब पुलिस ने टी राजा को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया तो उन्हें 14 दिन की हिरासत में भेजने का आदेश जारी हुआ था. मगर बाद में कोर्ट ने अपना रिमांड आर्डर वापस ले लिया और शाम को टी राजा को जमानत दे दी. 

टी राजा का पैगम्बर मोहम्मद वाला वीडियो 

T Raja Video On Paigambar Mohammad: टी राजा के जिस वीडियो को लेकर विवाद उठा है उसमे उन्होंने इस्लाम के फाउंडर पैगम्बर मोहम्मद का कहीं भी जिक्र नहीं किया। वो सिर्फ हिन्दू देवी-देवताओं के लिए गलत बात बोलने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को गालियां दे रहे थे. लोगों को लगा कि टी रजा पैगम्बर को गाली दे रहे हैं. 

टी राजा ने पैगम्बर मोहम्मद के बारे में क्या कहा 

T Raja Prophet Mohammad Video: टी राजा का पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी वाला वीडियो देखने के लिए यहां किल्क करें और हमारे वीडियो वाले आर्टिकल में जाएं 

Tags:    

Similar News