किसी लड़की को 14 सेकेंड तक घूरने पर जेल हो सकती है? और लड़की घूरे तो?

किसी लड़की को 14 सेकेंड तक घूरने पर जेल हो सकती है? ये तो नियम ठीक है लेकिन लड़की को कैसे पता चलेगा की कोई उसे घूर रहा है?

Update: 2022-11-28 13:00 GMT

किसी लड़की को 14 सेकेंड तक घूरने पर जेल हो सकती है: सोशल मिडिया में NCIB का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमे National Crime Investigation Bureau ने ट्वीट करते हुए लिखा है 'आवश्यक जानकारी :~ किसी भी युवती/ महिला को 14 सेकेंड से ज्यादा देखने पर हो सकती है जेल। क्योंकि जाने-अंजाने व मजाक मे ही सही किसी परिचित व अपरिचित युवती/ महिला को 14 सेकेंड से ज्यादा घूरना IPC की धारा 294 व 509 के तहत गंभीर अपराध है। ऐसे मामले छेड़छाड़ के अंतर्गत आते है।'

अब इस नियम/कानून को लेकर बहस छिड़ गई है. लोग इस कानून पर सवाल खड़े कर रहे हैं और इसे पुरुषों के खिलाफ हो रहे फर्जी छेड़छाड़ के मामलों को बढ़ावा देने वाला कह रहे हैं. 

क्या लड़की को घूरने पर सज़ा होती है 

NCIB ने कहा है तो कोई मजाक की बात तो हैं नहीं। सीधी बात है अगर कोई लड़की आप पर सिर्फ घूरने का केस कर दे तो आधी जिंदगी ऐसे ही कोर्ट में खत्म हो जाएगी। लड़की को 13 सेकेंड तक घूरने में देश के कानून को दिकक्त नहीं है लेकिन 13 से 14 नहीं होना चाहिए। वाह रे कानून। खैर ऐसा करने पर आपके खिलाफ IPC की धारा 294 व 509 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और आप कुछ दिनों के लिए जेल तो पक्के से जाएंगे और बेल मिलने के बाद कोर्ट में हाजिर होना तो लगा रहेगा 

लड़की को कैसे पता कोई घूर रहा है 

बात तो सही है आपकी, सामने वाले को तो तभी पता चलता है कि उसे कोई घूर रहा है जब वो खुद उसे देखता है. सिम्पल सा लॉजिक है भाई. लेकिन देश के कानून में लॉजिक मत खोजिए। वैसे तो ST/SC केस में भी कई लोग बिना आधार के अरेस्ट हो जाते हैं क्या कीजियेगा। और एक बात कानून पर सवाल भी नहीं उठा सकते हैं वरना कानून के रखवाले आपको उठा लेंगे 

लड़की 14 सेकेंड के लिए घूरे तो 

अगर कोई लड़की आपको 14 सेकेंड तक घूर रही है तो इसका मतलब आप भी उसे देख रहे हैं. मतलब आपने कानून तोड़ दिया है. वो चाकू और तरबूज वाला डायलॉग सुना है? आप तरबूज हैं ब्रो 

कोई लड़की घूरने का झूठा आरोप लगाए तो क्या करें 

ऐसा कोई भी लड़की कर सकती है. इसी लिए ऐसा कुछ हो, ये हरकत ही मत करिये। देखना ही बंद कर दीजिये ना क्या दिक्क्त है? जेल जाने से अच्छा है कि नैन-मटक्का न हो. खैर मजाक की बात को साइड में रखते हैं. अगर कोई लड़की आपके ऊपर उसे घूरने का झूठा केस करती है तो भी दिक्कत आपको होनी है ब्रो।  अब आपको कोर्ट में यह साबित करना है कि आप ने नहीं घूरा, लड़की को कुछ साबित नहीं करना है वो तो शिकायत करके निकल लेगी, अपनी बेगुनाही के सबूत आपको तलाशने होंगे। और आप ऐसा कुछ कर नहीं पाओगे। CCTV हो तो अच्छा है. वरना NCIB ने जो धाराएं बताई हैं उसके तहत सज़ा काट लेना। 

Tags:    

Similar News