Sahara India Refund Message News: निवेशको को आया Message, फटाफट Check करे ?
यदि आपने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल (Sahara India Refund Portal) पर अप्लाई किया है.;
Sahara India Refund Apply Online | Sahara India News | Sahara Refund Portal New Update | Sahara Refund Message: यदि आपने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल (Sahara India Refund Portal) पर अप्लाई किया है तो आपको Rejection SMS / Message होगा. Sahara India Refund Message के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है.
यदि आपका सहारा इंडिया रिफंड एप्लीकेशन (Sahara India Refund Application) रिजेक्ट हो गया है. तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही Sahara Refund Message को भेजा जायेगा।
Sahara Refund Message Rejection Status Check | Sahara Refund Portal New Update
सहारा इंडिया के निवेशको को रिफंड पोर्टल पर रिफंड हेतु अप्लाई किया था. Sahara Refund Message के बारे में ताकि आप आसानी से पूरी जानकारी प्राप्त कर सके.
Sahara Refund Message आने का मुख्य कारण क्या होता है | Sahara Refund Portal New Update Status Check Procces
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Sahara Refund Message मिला है तो इसके मुख्य कारण कुछ इस प्रकार से हो सकते है.
- रिफंड एप्लीकेशन मे Account Number, Beneficiary ID and Other Details को गलत दर्ज करना।
- रिफंड हेतु सीमा तय की गई है कि, पहली चरण मे इतना निवेश करने वालो को ही रिफंड किया जायेगा उससे अधिक राशि को दर्ज करना,
- दावा एंव शपथ पत्र पर निवेशक के हस्ताक्षर एंव फोटो का ना होना।
- अधूरे दावा प्रपत्र को अपलोड करना।
- सहारा इंडिया मे निवेश / पैसा जमा करने का साक्ष्य एंव दावा का पर्याप्त संतोषजनक साक्ष्य अपलोड ना करना।
- Sahara Refund Portal पर रिफंड एप्लीकेशन को सही तरह से Finalize करके सबमिट ना करना।
- अयोग्य या अमान्य दस्तावेजो को अपलोड करना होगा।
- अपलोड किये गये दस्तावेजो का साफ ना दिखना अर्थात् उनमे जो जानकारी है वो पढी ना जा सकें आदि।
How to Check & Download Rejected Reason PDF Download?
- होम – पेज पर आने के बाद आपको Depsitor Login का टैब मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा।
- अब यहां पर आपको मांगी जाने वाली जानकारीयो को दर्ज करना होगा औऱ प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपको आपके Application Status वाला पेज खुल जायेगा।
- अब आपको यहां पर Status के बगल मे ही Society का सेक्शन मिलेगा।
- इसी सेक्शन में आपको Download का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।