रवीश कुमार ने NDTV से इस्तीफा दे दिया, अब क्या करेंगे?

Ravish Kumar New Job: रविश कुमार अब कहां नौकरी करेंगे, इसका जवाब उन्होंने इशारों में दिया है;

Update: 2022-12-01 07:30 GMT

Ravish Kumar Resigns From NDTV: एनडीटीवी में अडानी ग्रुप का पूरा अधिपत्य होने वाला है. ऐसे में NDTV के समूह संपादक और स्टार एंकर रहे रविश कुमार (Ravish Kumar) ने अपने पद से स्तीफा दे दिया है. सवाल से यह कि लोगों के पसंदीदा पत्रकार अब कहां, किस चैनल में नज़र आएगें, रविश कुमार अब क्या करेंगे? बहरहाल उन्होंने इशारो-इशारो में इसका जवाब दे दिया है 

रविश कुमार अब क्या करेगें 

What Will Ravish Kumar Do Now: रविश कुमार ने अपने स्टीफ़े की जानकारी खुद दी है. उन्होंने कहा 'आज की शाम ऐसी है जहां चिड़िया को उसका घोसला नज़र नहीं आ रहा है क्योंकि उस घोसले को कोई दूसरा ले गया है. लेकिन उस चिड़िया के पास थक जाने तक खुला आसमान जरूर है. 

इसका मतलब रविश कुमार अब कोई न्यूज़ चैनल शायद ही ज्वाइन करेने, खुला आसमान से उनका तात्पर्य अब बिना किसी बंधन के काम करते रहना है. उन्होंने अपने दर्शकों को बताया है कि रविश कुमार सर्फ अपने यूट्यूब चैनल में दिखाई देंगे। 

रविश कुमार ने क्या कहा 

रविश कुमार ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि यह NDTV में ही संभव है कि एक चिट्ठी पढ़ने वाला समूह सम्पादक बनता है. लेकिन आज स्तीफा दे रहा हूं. यदि दिन आना ही था, लेकिन यह दिन तो नहीं लग रहा. NDTV में प्राइम टाइम शो के दौरान उन्होंने कहा- भारत की पत्रकारिता में स्वर्ण युग तो कभी था ही नहीं, लेकिन यह भस्म युग भी नहीं था. यह दिन भी आना ही था. गोदी मिडिया चैनलों की कमी नहीं है. लेकिन वो भी पत्रकारिता का दावा करते हैं. गोदी मिडिया और सरकार भी पत्रकारिता का अपना अर्थ आप के ऊपर थोपना चाहती है. 

रविश ने कहा मैंने यहां 26 साल गुजारे हैं और इस यात्रा के लिए अपने उतार- चढाव भी है. अब ये यादें दोस्तों के बीच सुनने-सुनाने में काम आएगी। मुझे सभी से कुछ न कुछ मिला है और मैं सबका आभारी हूं. 


 

Similar News