Rajasthan Monsoon 2023 Update: 48 घंटे में होगी प्री मानसून की बारिश, 27 जून से झमाझम बारिश के मिल रहे संकेत
Rajasthan Weather, Rajasthan Monsoon Date 2023 से जुडी लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें अभी
Rajasthan Weather, Rajasthan Monsoon Date 2023: विपरजॉय का असर लगभग समाप्त हो चुका है। अब धीरे-धीरे मानसून अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान के कई जिलों में धूल भरी आंधी चलने के बीच प्री मानसून की हल्की बारिश शुरू हो गई है। जानकारी मिल रही है कि आने वाले 48 घंटे में प्री मानसून की बारिश राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में शुरू हो जाएगी। कई जगह बूंदाबांदी तथा हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हुआ है। आने वाले दिनों में तेज बारिश के साथ ही आंधी चलने की संभावना है।
Rajasthan Monsoon 2023: शुरू हुआ हल्की बारिश का दौर
जानकारी के अनुसार गुरुवार को जयपुर के कोटा, पिलानी, बारां, बूंदी मै कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है। वही चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में बारिश ना होने की वजह से तापमान अभी भी 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है। राजस्थान प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 43.3 डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो बताया गया है कि 25 जून से प्री मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी साथ में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। कहा गया है कि कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
Rajasthan Monsoon 2023 Date: 27 जून तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो 25 जून से मानसूनी बारिश सक्रिय हो जाएगी। 27 जून से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के जिन जिलों में प्री मानसून की बारिश नहीं हुई होगी वहां भी 27 जून के बाद तगड़ी बारिश शुरू होगी। बारिश के वास्तविक स्थिति की जानकारी मानसून प्रवेश करने के पश्चात ही हो पाएगी।
फिर भी माना जा रहा है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में प्री मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। यह बात अलग है कि इस बार मानसून दस्तक देने में लेट है। किसान चिंतित दिख रहे हैं। कई जगह चक्रवाती तूफान की वजह से हुई बारिश से कुछ मदद अवश्य मिली है लेकिन अभी भी बारिश का इंतजार है।