PNB Update: पीएनबी बैंक को लेकर आई बड़ी अपडेट, ग्राहकों के लिए किया बड़ा ऐलान

PNB Update: पीएनबी बैंक को लेकर आई बड़ी अपडेट, ग्राहकों के लिए किया बड़ा ऐलान! Big update about PNB Bank, big announcement made for customers;

Update: 2022-04-13 11:46 GMT

PNB Share Price

PNB Card Less Amount : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) देश के बड़े बैंको में से एक है. हाल ही में PNB ने अपने करोड़ो ग्राहकों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. यानि की एक बड़ी सौगात दे दी है. बता दे की पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए कार्डलेस कैश निकासी (PNB Cardless Cash Withdrawal) की सुव‍िधा शुरू कर दी है. इस सुविधा को मिलने पर ग्राहक बिन ATM कार्ड के पैसे निकाल सकेंगे.

यही नहीं PNB ने वर्चुअल डेबिट कार्ड (Virtual Debit Card) भी लॉन्च किया है. पीएनबी ग्राहक सेफ मोड़ में बैंकिंग ट्रांजेक्शन कर सके. इसके लिए  PNB One Mobile App पर कुछ और चुनिंदा डिजिटल सर्विस की एक नई सीरीज को लॉन्च किया.

ऐसे होगी नकद निकासी

बता दे की इस सुव‍िधा के तहत ग्राहक का ज‍िस बैंक में खाता है, उसी बैंक के एटीएम से कैश न‍िकाल सकते हैं. ATM से इस तरह के ट्रांजैक्शन के ल‍िए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का यूज किया जाता है. एक के बाद एक कई Bank Cardless Cash Withdrawal स‍िस्‍टम को लागू कर रहे हैं

Tags:    

Similar News