PM Shri School: स्कूलों को लेकर केन्द्र सरकार की बड़ी तैयारी, देखते ही बनेगी पीएम श्री स्कूल की छठा
PM Shri School: केंद्र सरकार जल्द ही देश भर में पीएम श्री स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है;
Central Govt To Set Up 'PM Shri Schools' To Prepare Students For Future: बच्चे कल के भविष्य है और उन्हे एक अच्छे माहौल में बेहतर शिक्षा दिलाए जाने के लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार (Central Government) जल्द ही देश भर में पीएम श्री स्कूल (PM Shri School) खोले जाने की तैयारी कर रही है। यह स्कूल प्राईवेट स्कूलों (Private School) से भी बेहतर और शानदार होगी (Pm Shri School Facilities)। ज्ञात हो कि अभी तक देश भर में केंद्रीय विद्यायल संगठन के द्वारा स्कूलों का संचालन किया जा रहा है, जबकि पीएम श्री स्कूल इससे भी अलग तरह की होगी।
केन्दीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
पीएम श्री स्कूल की तैयारी को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Education Minister Of India Dharmendra Pradhan)ने जानकारी दी है। वे गुजरात के गांधी नगर में आयोजित देश भर के शिक्षा मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होने कहा कि ये अत्याधुनिक स्कूल एनईपी 2020 की प्रयोगशाला की तरह काम करेंगे।
उन्होने कहा कि मैं स्वयं पीएम श्री स्कूलों के रूप में एक फ्यूचरिस्टिक बेंचमार्क मॉडल (Pm Shri School Futuristic Benchmark Model) बनाने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और पूरे एजुकेशनल इकोसिस्टम से सुझाव और फीडबैक आमंत्रित कर रहा हूं।
ज्ञान से ही सब कुछ संभव
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि ज्ञान से ही भारत को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि अगले 25 वर्ष भारत को ज्ञान अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना महत्वपूर्ण हैं जो वैश्विक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
स्किल डेवलमेंट पर भी फोकस
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के 5+3+3+4 दृष्टिकोण में प्री-स्कूल से सेकेंडरी स्कूल तक, प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम (ईसीसीई), शिक्षक प्रशिक्षण और वयस्क शिक्षा पर जोर, स्कूली शिक्षा के साथ कौशल विकास का एकीकरण और प्राथमिकता देना आदि शामिल हैं। 21वीं सदी के विश्व मानस को तैयार करने के लिए मातृभाषा में सीखने का अवसर देना भी एक बड़ा कदम है।