बीमार मां हीराबेन मोदी को हॉस्पिटल में देखने के बाद वापस दिल्ली रवाना हुए मोदी
पीएम मोदी की मां अस्पताल में भर्ती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी अस्पताल में भर्ती की गई हैं
पीएम मोदी की मां अस्पताल में एडमिट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi's Mother) की मां हीराबेन (Heeraben Modi Admitted To Hospital) की अचानक से तबियत बिगड़ गई है. उन्हें अहमदाबाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. 100 साल की (Heeraben Modi Age) हीराबेन मोदी को 28 दिसंबर की दोपहर को अहमदाबाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
Heeraben Modi Health Status: गौरलतब है कि पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी समेत उनकी पत्नी, पोते और बहु भी मैसूर हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बीते दिन उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. जिससे उनकी मर्सडीज गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे. अपने बेटे, बहु और पोते के कार एक्सीडेंट की खबर सुनकर हीराबेन बेचैन हो गई थीं. जिसके बाद अलगे दिन उनकी तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें अहमदाबाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है
बीमार मां से मिलने के लिए पीएम मोदी तुरंत दिल्ली से अहमदाबाद के लिए निकल पड़े थे. पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचते ही यूएन मेहता हॉस्पिटल गए. जहां उनके साथ सीएम भूपेंद्र पटेल सहित कई नेता और मंत्री रहे. पीएम मोदी करीब 20 मिनट तक हॉस्पिटल में रहे. वह अपनी बीमार मां को छोड़कर वापस भारत मां की सेवा करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए. पीएम मोदी इस दौरान अपनी मां को लेकर चिंतित दिखाई दिए. कहा जा रहा है कि डॉक्टर उन्हें अगले दो दिन के बाद डिस्चार्ज कर देंगे
पीएम मोदी की माता के स्वस्थ सुधार के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- इस मुश्किल घडी में हम आपके साथ हैं और माता जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
पीएम मोदी की मां की तबियत बिगड़ी
PM Modi's Mother Health Update: प्रधानमंत्री की माता हीराबेन मोदी की मंगलवार सुबह से ही तबियत बिगड़ने लगी थी. जिसके बाद उन्हें रात में ही अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. हालांकि कुछ मिडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए एडमिट किया गया है.
PM Modi's Mother's Condition: बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी मां से हाल ही में 4 दिसंबर को मुलाकात की थी. वह अपने निज निवास जाकर उनसे मिले थे और आशीर्वाद लिया था. और अपनी मां के साथ बैठकर चाय पी थी. गुजरात चुनाव से पहले वह अपनी माता से 18 जून के दिन मिले थे जब उनकी उम्र 100 साल हो गई थी. और उससे पहले पीएम मोदी 11-12 मार्च को हीराबेन मोदी से मिले थे.
पीएम मोदी की मां को क्या हुआ
What Happened To PM Modi's Mother: बताया गया है कि मंगलवार रात से ही पीएम मोदी की माता जी की तबियत बिगड़ने लगी थी. कहा जा रहा है कि 26 दिसंबर को मैसूर में उनके छोटे बेटे और पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) समेत उनकी पत्नी, बहु और पोते का कार एक्सीडेंट हो गया था. सभी मैसूर हॉस्पिटल में भर्ती हैं. यह दुःखद खबर सुनकर ही हीराबेन मोदी की तबियत बिगड़ने लगी थी.
ये खबर अपडेट हो रही है