PM Kisan Samman Nidhi Yojana: इस तरह घर बैठे कर सकते हैं ई-केवाईसी

PM Kisan Samman Yojana: बहुत जल्दी किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी होने वाली है।;

Update: 2022-04-28 16:03 GMT

PM Kisan Samman Yojana: बहुत जल्दी किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी होने वाली है। किसान सम्मान निधि पाने के लिए सरकार द्वारा ईकेवाईसी करवाना जरूरी है। लेकिन उन किसानों के लिए दिक्कत है जो आधार सेवा केंद्र में नहीं जा पा रहे हैं। साथ ही उन्हें यह भी पता नहीं है कि आखिर ई-केवाईसी कैसे करते हैं। ऐसे लोगों की मदद करने आज हम घर बैठे ई-केवाईसी करने का पूरा प्रोसेस बताएंगे। जिसे अपनाकर आप बड़ी आसानी के साथ केवाईसी कर सकते हैं।

बिना के वाईसी नहीं आएगी किस्त

PM Kisan Samman Yojana e kyc : जानकारी के अनुसार उन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त नहीं भेजी जाएगी जिन्होंने ने अब तक अपने खाते का केवाईसी नहीं करवाया है। क्योंकि इसे साफ्टवेर से लिंक कर दिया गया है। ऐसे में उन्ही किसानों के खाते में सम्माननिधि का पैसा जायेगा जिन्होने ई-केवाईसी करवा लिया है।

लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नही है। अभी भी समय है आप ई-केवाईसी करवा सकते हैं। सरकार ने जरूरी कर दिया है कि जिन किसानों ने ईकेवाईसी नहीं करवाया है वह 31 मई 2022 तक अवश्य करवा लें। अन्यथा सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता।

घर बैठे कैसे करें ई-केवाईसी

ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान निधि की वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट खुलने के बाद दाएं तरफ ई-केवाईसी लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर लिंक फोन नंबर दर्ज करें। के बाद एक ओटीपी आएगी जिससे सबमिट कर दें। फिर एक बार आधार ऑथेंटिकेशन के लिए बटन दबाते ही एक और ओटीपी आएगी। जिसे दर्ज कर दे और सबमिट बटन पर क्लिक करें ऐसा करने पर केवाईसी पूरी हो जाएगी।

इनवैलिड है तो क्या करें

अगर ऊपर बताए गए पहुंचे को पूर्ण करने पर अगर इनवेलिड का ऑप्शन आ रहा है तो क्या करें। इसके लिए बताया गया है कि आपको अब आधार सेवा केंद्र जाना ही होगा। जहां पर जाकर आप ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

Tags:    

Similar News