मैं गे नहीं हूं...Jadavpur University के छात्र की हॉस्टल की बालकनी से गिरकर मौत, रैगिंग का मामला
जादवपुर विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल में एक 18 वर्षीय छात्र ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरकर अपनी जान गवां दी। छात्र स्वप्नदीप कुंडू ने अपनी मौत से पहले बार-बार कहा कि ‘मैं गे (समलैंगिक) नहीं हूं।’;
Jadavpur University West Bengal Student Death News In Hindi: जादवपुर विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल में एक 18 वर्षीय छात्र ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरकर अपनी जान गवां दी। छात्र स्वप्नदीप कुंडू ने अपनी मौत से पहले बार-बार कहा कि ‘मैं गे (समलैंगिक) नहीं हूं।’ इस आशय की जानकारी पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई। मृतक का शव बालकनी से गिरने के बाद नग्न अवस्था में पाया गया था। छात्र की मौत के मामले में
प्रथम वर्ष का छात्र था मृतक
पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में स्वप्नदीप कुंडू प्रथम वर्ष का छात्र था। छात्र की मौत मामले में कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को एक पूर्व छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है उसका नाम सौरभ चौधरी बताया गया है। सौरभ ने वर्ष 2022 में जादवपुर विश्वविद्यालय से गणित में एमएससी पूरी की थी। किंतु वह हॉस्टल में ही रह रहा था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेते हुए पूछताछ की।
खून से लथपथ मिला था छात्र का शव
जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र प्रथम वर्ष में अध्ययनरत था। नदिया जिले के हंसखली के स्वप्नदीन कुंडू बंगाली भाषा में बैचलर ऑफ आटर््स के छात्र थे। जो बुधवार आधी रात को हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिर गए। इस दौरान तेज आवाज सुनकर छात्र मौके पर पहुंच गए थे। छात्रों ने स्वप्नदीप का शव खून से लथपथ हालत में देखा। जिसको उपचार के लिए केपीसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां गुरुवार की सुबह 4.30 बजे छात्र स्वप्नदीप ने दम तोड़ दिया था।
सौरभ ने यह बात की कबूल
हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरकर हुई छात्र की मौत मामले में पुलिस ने एक पूर्व छात्र को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान सौरभ चौधरी ने रैगिंग की घटना में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सोरभ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302/34 के तहत आरोप लगाए गए हैं।