केरल में PFI के 56 ठिकानों में NIA की छापेमारी! प्रतिबंध के बाद भी एक्टिव है जिहादी संगठन

NIA raids 56 locations of PFI in Kerala: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित जिहादी संगठन PFI के 56 ठिकानों में छापेमारी की है;

Update: 2022-12-29 07:34 GMT

NIA raids 56 locations of PFI in Kerala: गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने प्रतिबंधित इस्लामिक जिहादी संगठन PFI के 56 ठिकानों में छापेमारी की है. गौरतलब है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया को इसी साल केंद्र सरकार ने 5 साल के लिए बैन कर दिया है. बावजूद इसके PFI एक्टिव रहा. PFI अपना नाम बदलकर जिहादी एजेंडा फ़ैलाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में NIA जो जानकारी मिली कि बैन होने के बाद भी PFI की गतिविधियां जारी हैं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने केरल पुलिस के साथ मिलकर 56 इलाकों में छापेमारी को अंजाम दिया है और दर्जनों गिरफ्तारियां हुई है. 

NIA ने PFI के ठिकानों में मारा छापा 

केरल में PFI के 56 ठिकानों में NIA में रेड मारी है. आरोप है कि केंद्र द्वारा बैन करने के बाद भी PFI अलग-अलग नामों से अपने जिहादी संगठन की गतिविधियां संचालित कर रहा है. PFI पर पीएम मोदी को जान से मारने की साजिश रचने, टेरर फंडिंग करने और भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के मकसद को लेकर अपनी जिहादी सेना तैयार करने के आरोप हैं. कुछ महीने पहले ही देश के अलग-अलग राज्यों से PFI के 500 से अधिक कार्यकर्ताओं को NIA और ATS ने गिरफ्तार किया थ

PFI क्यों बैन है 

PFI को इस्लामिक देशों से पैसे भेजे जाते हैं ताकि वह भारत में गजवा ए हिंद के मकसद को पुरा कर सके, कुछ दिन पहले बिहार में PFI के एजेंटों का भंडाफोड़ हुआ था जब दो आतंकी पुलिस की गिरफ्त में आए थे. ये आतंकी पीएम मोदी को पटना में जान से मारने की प्लानिंग कर रहे थे. गनीमत रही कि पुलिस ने उन्हें पीएम मोदी की रैली होने से ठीक एक दिन पहले पकड़ लिया। इन आतंकियों के पास PFI का एक डॉक्युमेंट मिला जिसमे लिखा था Mission Islam India 2047. 

Mission Islam India 2047 PFI और इस्लामिक जिहादियों का प्रमुख एजेंडा है. इनका मकसद साल 2047 तक भारत को इस्लामक मुल्क बना देना है. और इसके लिए PFI ने अपना नेटवर्क पूरे भारत में फैलाया है. ये लोग बेरोजगार मुस्लमिक युवाओं को देश के खिलाफ भड़काने का काम करते है और उन्हें जिहाद करने का प्रशिक्षण देते हैं. 

Similar News