MO Ghara Yojana: मो घरा योजना क्या है? 3 लाख रूपए तक मिल रहा लोन
MO Ghara Yojana In Hindi, Mo Ghara Scheme In Hindi: केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कई तरह की लाभकारी योजनाए चलाई जा रही है.;
MO Ghara Yojana: केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कई तरह की लाभकारी योजनाए चलाई जा रही है. सरकार मो घरा योजना (MO Ghara Yojana) ओडिशा सरकार के द्वारा चलाई जा रही है. इस योजना का लाभ प्रदेश के लाखो लोगो को मिल रहा है.
MO Ghara Yojana Kya Hai, MO Ghara Scheme Kya Hai
गरीबों के कच्चे मकानों को पक्के घरों में बदलने के लिए MO Ghara की शुरुआत की गई है. 4 लाख से ज्यादा लोगो को इस योजना का लाभ मिल रहा है. 16 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. इसके तहत लाभार्थी को 3 लाख तक ऋण दिया जाएगा. 10 वर्ष में आसान किश्तों में वापस करना होगा.
MO Ghara Yojana Benefit
- सरकारी नौकरी करने वाले, चार पहिया वाहन के मालिक, पांच एकड़ या ज्यादा भूमि वाले लोग भी आवेदन नहीं कर सकेंगे.
-स्कीम में खास तौर से एससी/एसटी समुदाय और दिव्यंग लोगों को अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
-नवीन पटनायक सरकार चाहती है कि इस योजना में ज्यादा से ज्यादा गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासी समुदाय के लोग लाभान्वित हों.
-राज्य सरकार ने इस योजना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक विशेष पोर्टल बनाया है.