Jio Phone Blast: गर्मी के कारण जेब में रखे-रखे ब्लास्ट हो रहे हैं Jio Phone! मोबाइल ब्लास्ट होने से कैसे बचाएं
How to prevent mobile blast: भीषण गर्मी के कारण Jio Mobile के ब्लास्ट होने के कई मामले सामने आए हैं, लोगों की जान जाते-जाते बची है;
Jio Phone Blast: देश में गर्मी से लोग त्राहिमाम कह रहे हैं, आम लोग भीषण गर्मी से परेशान हो चुके हैं कि इसी बीच एक और समस्या ने जन्म ले लिया है. भयंकर गर्मी के कारण मोबाइल ब्लास्ट की घटनाएं बढ़ गई हैं. खासतौर पर Jio Mobile फटने के मामले ज़्यादा सामने आ रहे हैं. अगर आपके पास भी Jio Mobile है तो थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है. वरना आपका हाल भी Jio फोन ब्लास्ट होने से घायल हुए अंकित कुमार जैसा हो जाएगा
Mobile Blast: बिहार के अकबरनगर के खरैहिया बसंतपुर टोला के रहने वाले 16 साल के लड़के अंकित कुमार का Jio Phone जेब में रखे-रखे ही फट गया. Jio Phone फटने से अंकित की जांघ में गहरा जख्म हो गया. और उसकी पेंट भी जल्द गई. अंकित हमेशा की तरह अपने मोबाइल को पेंट की आगे तरफ वाली जेब में रखे हुए था. तभी अचानक से उसे जांग में जलन महसूस हुई, लेकिन उसने मोबाइल हीटिंग को नज़रअंदाज कर दिया। और तभी अचानक से फोन ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद अंकित बुरी तरह घायल हो गया. फ़िलहाल उसका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है.
Jio Mobile Blast होने से युवक घायल
अंकित की एक हाथ की उंगली भी जल गई है. दर्द से रो-रोकर उसका बुरा हाल हो गया है. घर वालों का कहना है कि वह एक साल से Jio Mobile इस्तेमाल कर रहा था. जिस वक़्त उसका फोन ब्लास्ट हुआ तब उसका मोबइल 50% चार्ज था. फ़िलहाल घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
क्यों फट रहे हैं मोबाइल
देश में मोबाइल ब्लास्ट होने की घटनाएं आम है, सरकार इस विषय में मोबाइल निर्माता कंपनियों को कोई जरूरी दिशा-निर्देश भी नहीं दे रही है. सस्ती बैटरी का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों के मोबाइल फटने के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं वनप्लस जैसी बड़ी कंपनियों के फोन भी ब्लास्ट हो जाते हैं.
गर्मी में बैटरी का तापमान और बढ़ जाता है इसी लिए तेज़ गर्मी या धुप में होने से फोन के फटने की आशंका और भी बढ़ जाती है.
मोबाइल फटने से कैसे बचाएं
- सस्ता मोबाइल लेने से परहेज करें, ब्रांडेड मोबाइल खरीदे
- फोन को 100% चार्ज होने के बाद भी चार्जर में न लगाए रहें
- मोबाइल के हीट होने पर उसे खुद से दूर रख दें,
- फोन में चार्जिंग में लगाने के दौरान, किसी से फोन पर बात न करें, न गेम खेलें और न गाना सुने, प्रेम से एक कोने में मोबाइल को रखकर चार्ज होने दें.