DG की हत्या की जिम्मेदारी PAFF ने ली: नौकर बनकर रह रहे आतंकी ने IPS को मौत के घाट उतारा, आतंकी संगठन ने कहा- ये अमित शाह को छोटा सा गिफ्ट
जम्मू कश्मीर के जेल डीजी हेमंत लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद आतंकी संगठन PAFF ने सोशल मीडिया में लिखा है, यह संगठन जैश से जुड़ा है. यह गृह मंत्री को हमारा छोटा सा तोहफा है. हम किसी को भी कभी भी-कहीं भी मार सकते हैं.;
सोमवार की देर रात जम्मू-कश्मीर के DG जेल (डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन्स), हेमंत लोहिया (IPS Hemant K. Lohia) की उन्ही के घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई. यह ठीक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच हुआ है. डीजी जेल की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है. साथ ही सोशल मीडिया में एक पोस्ट भी डाली है.
सीनियर IPS हेमंत लोहिया जम्मू कश्मीर पुलिस में डीजी जेल के पद पर पदस्थ थें. सोमवार की देर रात आतंकियों ने उनके ही घर में आईपीएस की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद लोहिया को जलाने का भी प्रयास किया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस वारदात को अंजाम उनके ही नौकर यासिर ने दिया। यह आतंकी उनके घर में नौकर बनकर रह रहा था.
हत्या की वारदात को अंजाम देने के 10 घंटे बाद मंगलवार सुबह आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने आईपीएस हेमंत लोहिया के हत्या की जिम्मेदारी ली है. PAFF ने सोशल मीडिया के जरिए एक प्रेस रिलीज जारी की है. PAFF द्वारा कहा गया है कि "यह संगठन जैश से जुड़ा है. यह गृह मंत्री को हमारा छोटा सा तोहफा है. हम किसी को भी कभी भी-कहीं भी मार सकते हैं."
नौकर फरार, तलाश जारी
इस घटना के बाद से यासिर फरार है. पुलिस ने यासिर की तलाश शुरू कर दी है. जम्मू जोन के ADGP मुकेश सिंह ने कहा कि लोहिया का गला रेता गया. उनकी बॉडी पर जलने के निशान भी मिले. शुरुआती जांच में पता चला कि वारदात के पहले लोहिया ने अपने पैरों में ऑइल लगवाया था. उनके पैरों पर सूजन थी. हत्यारे ने केचअप की बॉटल से उनका गला काटा और उनके शव को जलाने की कोशिश की. परिवार के लोग चीख सुनकर दौड़े. पुलिस ने बताया है कि पहले तकिये से दबाकर मारने की कोशिश की गई.
सुरक्षाबलों ने रूम में आग देखी
एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा, 'सबसे पहले सुरक्षाबलों ने रूम में आग देखी. दरवाजा अंदर से बंद था. वे दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए. शुरुआती जांच में यह यह मर्डर लगता है.' वे 1992 बैच के IPS अधिकारी थे. इसी साल अगस्त महीने में उन्हें DG जेल के तौर पर तैनात किया गया था.
दोपहर में बैंक मैनेजर पर हुई थी गोलीबारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं. इसलिए पुलिस के अधिकारी घटना की जांच को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं. इससे पहले सोमवार दोपहर को बारामूला में कुछ आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर पर हमला किया. आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, लेकिन बैंक मैनेजर किसी तरह हमले में बच गए.