School Closed: उत्तर भारत में बढ़ रही ठंड, कई राज्यों की स्कूलों में छुट्टियां घोषित
Winter Holidays 2023: देश के कई राज्यों में विंटर अवकाश घोषित हो गया है;
Winter Holidays 2023: ठंड का प्रभाव लगातर उत्तर-पूर्वी भारत में बढ़ रहा है। जिसकों देखते हुए कई राज्यों की स्कूलों में विंटर अवकाश घोषित हो गया है। राज्य सरकारों ने ठंड को देखते हुए अपने राज्यों की स्कूलों में छुट्टियां तय कर दी है। जिससे स्कूली बच्चों को ठंड के बीच राहत मिल सकें।
जानें किस राज्य में कब है छुट्टी
देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वही ठंड का असर अभी और बढ़ने वाला है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने राज्य की स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक छुट्रटी घोषित कर दी है। यह अवकाश 8वी तक के बच्चों के लिए है जबकि 9वी से 12वी तक रेमेडियल क्लास एवं परीक्षाएं चलती रहेगी।
तो वही मध्यप्रदेश में 25 दिसबंर से 1 जनवरी तक विंटर अवकाश जारी है, इसी तरह बिहार में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया गया है, वही हरियाणा सरकार ने 1 से 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है, दिल्ली की तरह ही हरियाणा में भी 9वी से 12वी तक रेमेडियल क्लास चलाई जाएगी। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में 11 से 16 जनवरी तक विंटर अवकाश घोषित किया गया है।
पंजाब सरकार ने दो चरणों में विंटर अवकाश घोषित किया है। जिसके तहत सेंटर्ल और सदन के स्कूलों में 23 दिसंबर से छुट्रटी जारी है और 6 जनवरी तक अवकाश रहेगा, जबकि अपर पंजाब में 3 से 13 जनवरी तक विंटर अवकाश रहेगा। राजस्थान में विंटर अवकाश इन दिनों चल रहा है और 25 दिसंबर से शुरू हुआ विंटर अवकाश 5 जनवरी तक रहेगा।