अब कैसी है पीएम मोदी की माता हीराबेन मोदी की तबियत?
Heeraben Modi Health Update: पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी दो दिन से अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती हैं;
Heeraben Modi Health Bulletin: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की माता हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) दो दिन से अहमदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती हैं. 27 दिसंबर की रात को उन्हें यूएन मेहता हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. 28 जनवरी को अपनी बीमार मां का हालचाल लेने क लिए पीएम मोदी दिल्ली से अहमदाबाद गए थे और 20 मिनट समय बिताने के बाद वापस दिल्ली लौट गए थे
अब कैसी है हीराबेन मोदी की तबियत
गुजरात बीजेपी के राजयसभा सांसद जुगलजी ठाकोर ने बताया कि प्रधानमंत्री अपनी मां हीराबेन मोदी की तबियत को लेकर चिंतित हैं. हालांकि अगले दो दिनों में वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगी। अभी उनकी तबियत ठीक हो रही है उनकी हालत स्थिर है.
प्रह्लाद मोदी भी अहमदाबाद चले गए
26 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी का मैसूर में कार एक्सीडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में उनकी पत्नी, बहु और पोते भी घायल हुए थे. सभी लोग मैसूर हॉस्पिटल में एडमिट थे. मगर जैसे ही प्रह्लाद मोदी को अपनी माता की तबियत खराब होने की जानकारी मिली वह भी मैसूर से अहमदाबाद के लिए निकल पड़े. उनके साथ पूरा परिवार अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया है.
हीराबेन के लिए पूरा देश कर रहा प्रार्थना
गौरलतब है कि पीएम मोदी सभी भाइयों में अपनी मां के सबसे प्रिय हैं. वो हमेशा उनसे मिलने के लिए जाते रहते हैं. भले ही हीराबेन देश के प्रधानमंत्री की मां हैं मगर वह सादगी भरा जीवन जीती हैं. पूरा देश उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. हीराबेन के स्वस्थ होने के लिए रुद्राभिषेक किया जा रहा है. वाराणसी में भी पूजापाठ की जा रही है.