Good News: प्राईवेट कर्मचारियों के खाते में आएंगे 22000 रूपए महीना
Good News: प्राईवेट कर्मचारियों के खाते में आएंगे 22000 रूपए महीना! Rs 22000 per month will come in the account of private employees
Private Employees: सरकारी नौकरी को लेकर हर कोई इच्छा रखता है और 10वी की पढ़ाई पूरी करते ही वह सरकारी नौकरी की तलाश में जुट जाता है। वजह है कि 60 वर्ष में रिटायर्ड होने के बाद पेंशन एवं तमाम तरह के फंड की सुविधाए मिल रही है, लेकिन अब प्राईवेट कर्मचारियों के पेंशन को लेकर भी खाका तैयार कर लिया गया है। वे बचत करके अपना भविष्य सुरक्षित रख सकते है।
7 तरह के पेंशन फंड
सरकार ने 2003 में PFRDA की स्थापना की थी। जिसके तहत आप 7 तरह के पेंशन फंड में से किसी एक का चुनाव कर सकते है। आपकों पेंशन फंड में 60 वर्ष तक इन्वेषट करना होगा और फिर एक एनुइटी प्लान खरीदना होगा। इनमें एलआईसी, एसडीएफसी सहित अन्य लाइफ इंश्योरेंश्य शामिल है।
समझे कैसे मिलेगे 22 हजार रूपये
अगर आप की आयु 30 वर्ष है तो आप 5000 रूपये NPS में इंवेस्ट करके प्रति माह 22,279 रूपये प्रति माह प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा 45.5 लाख रूपये एक मुश्त हासिल कर सकते है।
आप चाहे तो NPS की वेबसाइट पर उपलब्ध पेंशन कैलकुलेटर से खुद इसकी जांच कर सकते है। NPS निवेश पर आपकों टैक्स में भी काफी लाभ मिलता है। इतना ही नही और भी कई तरह के लाभ एनपीएस में दिए गए है।