Free Bike: सरकार का बड़ा ऐलान इन अधिकारियों को फ्री में मिलेगी बाइक, जानिए!

Free Bike: सरकार का बड़ा ऐलान इन अधिकारियों को फ्री में मिलेगी बाइक, जानिए! Government's big announcement, these officers will get bikes for free;

Update: 2022-04-28 10:00 GMT

Free Bike: Government's big announcement, these officers will get bikes for free, बता दे की पंचकूला में एक आयोजन किया जायेगा  जिसमे इस समारोह में अधिकारियो को  मोटरसाईकिल भेंट की जाएंगी तथा सम्मान-पत्र से नवाजा जाएगा. 

Free Bike: Government's big announcement, these officers will get bikes for freeचकबंदी विभाग की निदेशक आमना तस्नीम ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में जहां उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि होंगे वहीं हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व राजस्व एवं आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री श्री अनूप धानक भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

Free Bike: Government's big announcement, these officers will get bikes for free इनके अलावा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के दास, अंबाला मंडल की आयुक्त श्रीमती रेणु एस.फुलिया, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, राजस्व विभाग की विशेष सचिव श्रीमती मोनिका मलिक, श्री आर.एस वर्मा, श्री कमलेश भादु, रणजीत कौर,हीरो मोटो कॉरपोरेशन के सीएसआर एडवाईजर श्री राजेश मखीजा व करण हूण भी उपस्थित रहेंगे।

Tags:    

Similar News