चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, 5 राज्यों में हो रहे चुनावों में मिलेगा लाभ
Election Commission ने नई गाइड लाइन जारी की, अब सभा में 1000 तथा बैठक में 500 एवं घर-घर 20 लोग ले सकेंगे हिस्सा।;
Election Commission Chunav News: चुनाव आयोग ने प्रचार-प्रसार के लिए राजनैतिक दलों को बड़ी राहत देते हुए अब सभा एवं मीटिंग में सख्या बढ़ा दी है। जिसके तहत राजनैतिक पार्टियों को अब ज्यादा लोगो के बीच प्रचार-प्रसार का करने का मौका मिल सकेगे। पांच राज्यों के चुनाव में आयोग ने सोमवार को नई गाइडलाइन जारी की है। नए निर्देशों के मुताबिक अब प्रत्याशी और कार्यकर्ता 20 की संख्या में डोर-टू-डोर कैंपेन कर सकेंगे।
चुनाव आयोग ने जारी किए नए दिशा निर्देश
पार्टी या पार्टी के उम्मीदवार अब 1000 लोगों के साथ बैठक कर सकेंगे. इसमें स्थानीय एसडीएम के दिशा निर्देशों का भी ध्यान रखना होगा। 11 फरवरी, 2022 तक किसी भी रोड शो, पद-यात्रा, साइकिल,बाइक,वाहन रैलियों और जुलूसों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार के लिए लोगों की संख्या 10 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है। इस दौरान कोरोना उचित व्यवहार का पूरा ध्यान रखना होगा।
बैठकों के लिए 500 हुई संख्या
इनडोर बैठकों में शामिल होने वालों की संख्या को बढ़ाकर 300 से 500 कर दिया गया है। सियासी दलों और उम्मीदवारों को कोरोना उचित व्यवहार और इससे जुड़े दिशा-निर्देशों के साथ ही प्रचार करने की अमनुमति रहेगी। इन बदलावों के अलावा 8 जनवरी 2022 को जारी गाइडलाइन के सभी निर्देश और प्रतिबंध लागू रहेंगे।
इन डेट पर हो रहे है चुनाव
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए कुल सात चरण में चुनाव होंगे, जिसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च, 2022 को मतदान होने हैं। मणिपुर की 60 विधानसभा सीटो के लिए दो चरण- 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। वहीं पंजाब की 117 एवं उत्तराखंड की 70 और गोवा 40 विधानसभा सीटों के लिए सिर्फ एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। वोटों की गिनती सभी जगह एक साथ 10 मार्च को होगी।