मनी लॉन्ड्रिंग केस: कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, हिना खान को ED का समन, रणबीर कपूर ने एक हफ्ते का समय मांगा

महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के बाद कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, हिना खान को भी ED ने समन भेजा है.;

Update: 2023-10-05 17:36 GMT

Mahadev online betting app money laundering case, ED summons Actor Ranbir Kapoor, Mahadev Book: महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बाद कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, हिना खान को भी समन भेजा गया हैं। ईडी ने अभिनेता रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन अभिनेता ने जांच एजेंसी से एक हफ्ते की मोहलत मांगी है।

इधर पीटीआई के हवाले से खबर आ रही है कि रणबीर को समन मिलने के अगले दिन यानि गुरुवार को कमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान को भी समन मिला है। लेकिन उन्हे पूछताछ के लिए कब बुलाया है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।  

बताया जा रहा है कि महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप (Mahadev Online Betting App) के मनी लॉन्ड्रिंग केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar Mahadev Book) की शादी में रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे। आरोप है कि सेलेब्स को इसके लिए हवाले से पैसे दिए गए थे। 

इसके साथ ही रणबीर कपूर पर इस ऐप के प्रमोशन का भी आरोप है। ईडी का दावा है कि अभिनेता को इसके लिए मोटी रकम कैश में मिली थी। ED ऑनलाइन गेम के विज्ञापन के जरिए फंडिंग की भी जांच में जुट गई है। अब देखना है कि अभिनेता रणबीर कपूर ED के इस समन को लेकर अगला स्टेप क्या रखेंगे। खुद ईडी के सामने पेश होंगे या फिर अपने वकील के जरिए समन का जवाब देंगे।

खबर यह भी थी कि महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED एक्टर टाइगर श्रॉफ, नुसरत भरूचा, सुखविंदर सिंह, नेहा कक्कड़ और सनी लियोनी समेत 17 सेलेब्स से पूछताछ कर सकती है। अब इसी लिस्ट में रणबीर का नाम भी शामिल हो गया है।

शादी में 200 करोड़ खर्च हुए थे

एक रिपोर्ट की मानें तो एक्टर्स और सिंगर्स से इसी साल के फरवरी माह में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी के फंक्शन अटेंड किए थे। दुबई में हुई इस शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इन सभी सेलेब्स ने शादी में परफ़ार्म भी किया था।

ये सेलेब्स हैं ED की रडार में

इस मामले में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नुसरत भरुचा, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अबराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह समेत कई सेलेब्स से पूछताछ हो सकती है। अब इसी लिस्ट में एक्टर रणबीर कपूर का भी नाम शामिल हो गया है, उन्हे 6 अक्टूबर को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है। 

क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांटेड हैं। सौरभ कभी छत्तीसगढ़ के भिलाई में जूस बेचा करता था। ED के सूत्रों की मानें तो चंद्राकर ने 18 सितंबर 2022 को दुबई के एक 7 स्टार होटल में एक पार्टी दी थी। इस पार्टी में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे, जिसके लिए उन्होंने 40 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

इसी साल फरवरी में हुई अपनी शादी में सौरभ ने अपने परिवार वालों को नागपुर से प्राइवेट जेट्स के जरिए दुबई बुलाया था। बॉलीवुड सेलेब्स, वेडिंग प्लानर्स, डांसर्स और डेकोरेटर्स भी मुंबई से दुबई पहुंचे थे। इसी शादी में इन 17 सेलेब्स ने परफॉर्म किया था।

पिछले साल दिसंबर से चल रही इस केस की इन्वेस्टिगेशन में अब जाकर बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया है। महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप (Mahadev Online Betting App) एक गेम ऐप है जिसे 30 सेंटर्स से ऑपरेट किया जाता है। इसके प्रमोटर्स दुबई से हैं, जहां बेटिंग अवैध है। शुक्रवार को ही रायपुर, कोलकाता, भोपाल, मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 417 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है।

Tags:    

Similar News