पटना में ड्रग इंस्पेक्टर के घर छापा, नोटों से भर गये पलंग और टेबल, देखिये वीडियो

Patna Drug Inspector Jitendra Kumar Raid News: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है।;

Update: 2022-06-26 02:23 GMT

Patna Drug Inspector Jitendra Kumar Raid News: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार को अनुवीक्षण विभाग की एक टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के घर पर छापा मार कार्रवाई की है। ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के यहां इतना काला धन मिला कि विभाग के अधिकारियो को इसे गिनने के लिए कई घंटे लग गए। सैकड़ो बंडल 100 और 500 की नोट जीतेन्द्र कुमार के यहां मिली हैं। 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए डीएसपी निगरानी विभाग सुरेंद्र कुमार मौर ने जानकारी दी कि कैश के अलावा अधिकारियों को कई संपत्तियों के दस्तावेज, भारी मात्रा में सोना-चांदी और चार लग्जरी कारें मिली हैं। 

वीडियो में अधिकारी टेबल और बेड पर रखे 100 से 2,000 रुपये के नोटों के बंडलों को गिनते नजर आ रहे हैं। 


Tags:    

Similar News