Brain Eating Amoeba: दिमाग खाने वाले अमीबा ने ली 11 लोगों की जान, आप भी भूलकर न करे ये गलती, जाने बीमारी के लक्षण
Brain Eating Amoeba In Pakistan: अब तक 11 नागरिको की दिमाग खाने वाले अमीबा (brain eating amoeba) ने जान ले ली है.;
Brain Eating Amoeba In Pakistan: पाकिस्तान देश भुकमरी के कगार में है. वहां के लोग बढ़ते महंगाई से परेशान हो चुके है. देश की जनता खुद गरीबी से परेशान है. वही दूसरी तरफ दिमाग खाने वाला कीड़ा भी परेशानी बन चुका है. पाकिस्तान के अब तक 11 नागरिको की दिमाग खाने वाले अमीबा (brain eating amoeba) ने जान ले ली है. जिसके चलते पाकिस्तान में डर का मौहाल पैदा हो गया है. Brain Eating Amoeba ने हड़कंप मचा दिया है. पाकिस्तानी सरकार ने दिमाग खाने वाले अमीबा (Dimag Khane Wala Keeda) को लेकर अलर्ट जारी किया है.
अब तक 11 लोगों की ली जान
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दिमाग खाने वाले अमीबा की वजह से 11 लोगों की जान चली गई है. यह ताजे पानी में पैदा होने वाला खतरनाक अमीबा है. झरनों, तालाबों और स्विमिंग पूल में ये सबसे ज्यादा पाए जाते है.
ऐसे बचे
दिमाग खाने वाले कीड़े से बचने के लिए सबसे पहले स्विमिंग पूल में उतरने से बचें. दिमाग खाने वाला अमीबा पानी में रहता है और तैरते समय नाक के जरिए बॉडी में एंट्री लेता है. और थोड़ी देर में दिमाग में घुसकर जान ले लेता है.
Dimag Khane Wala Ameeba Kya Hai
दिमाग खाने वाला अमीबा झीलों, तालाबों और खराब रख-रखाव वाले स्विमिंग पूल में पाया जाता है. ये नाक के रास्ते दिमाग में पहुंच जाता है और वहां इन्फेक्शन शुरू कर देता है. इसका शिकार हो चुके लोगों में बुखार, तेज सिरदर्द, गर्दन में जकड़न, कन्फ्यूजन, मलती, उल्टी और दौरे आने की समस्या हो सकती है.