Biparjoy Cyclone In Rajasthan: कई जिलों में जारी किया गया RED ALERT! 150 KM की रफ़्तार से आ रहा तूफान 'बिपरजॉय'

Biparjoy Cyclone In Rajasthan, Rajasthan Tufan News Today: राजस्थान के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। इस वक्त राजस्थान के भी लोगो के ऊपर चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय का खतरा मंडरा रहा है।

Update: 2023-06-16 03:13 GMT

Biparjoy Cyclone In Rajasthan, Rajasthan Tufan News Today: राजस्थान के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। इस वक्त राजस्थान के भी लोगो के ऊपर चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय का लेंडफॉल की प्रक्रिया गुरुवार शाम से शुरु हो गई थी जो मध्य रात्रि तक रहेगी। इस दौरान हवाये 115-125 किमी की रफ्तार तक और 140 किमी तक पहुचने की संभावना है। इसका प्रभाव राजस्थान (toofan in rajasthan today) में भी देखने को मिलेगा।

 Biporjoy Cyclone Effect in Rajasthan In Hindi

मौसम विभाग ने चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए 16 जून को बाड़मेर व जालौर जिले के कुछ इलाको मे रेड अलर्ट की चेतावनी दी है। इसी के साथ जैसलमेर, जोधपुर, पाली, व सिरोही के कुछ हिस्सों मे भी भारी बारिश की संभावना है। वही बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर और डूंगरपूर जिलो के कुछ हिस्सो मे भी मूसलाधार बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने प्रदेश मे 40-50 किमी रफ्तार से हवाए चलने की संभावना व्यक्त की है वही दक्षिण राजस्थान मे 16 जून को दोपहर तक 60 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाये चलने की संभावना व्यक्त की है।

वही 17 जून को बाड़मेर और जोधपुर जिलो के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ भीलवाडा, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोक, बीकानेर, नागौर मे तेज मेघगर्जन के साथ वर्षा और तेज हवाये चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रभावित इलाको मे आम लोग कमजोर संरचनाए, बिजली की लाईनो और पेड़ो के नीचे खडे होने से बचे। विभाग के अनुसार प्रभावित जिलो मे आम लोग मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण ले। इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के पल्ग निकाल दे।

Tags:    

Similar News