पाकिस्तानी हिन्दुओं का घर उजाड़ने वालीं IAS टीना डाबी पर बड़ी कार्रवाई होगी! मंत्री ने कहा- पाप की सज़ा भुगतनी होगी
IAS Tina Dabi Pakistani Hindu Case: राजस्थान के मंत्री ने कहा- अधिकारीयों ने सरकार को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा है;
Actions Against IAS Tina Dabi: पाकिस्तान में वाले हिन्दुओं का जीवन नर्क से भी बदतर है जो हिंदू जैसे-तैसे भारत आए उन्हें भी यहां नर्क की आग जैसी गर्मी में जलाया जा रहा है. राजस्थान के जैसेलमेर में रह रहे पाकिस्तानी हिंदुओं को चिलचिलाती हुई गर्मी में बेघर कर दिया गया. और उन दलित हिन्दुओं का घर उजाड़ा फेमस IAS अधिकारी और जैसलरमेर की DM टीना डाबी ने.
टीना डाबी ने उन लाचार पाकिस्तानी हिन्दुओं के कच्चे मकान पर बुलडोजर चलवाने का आदेश देने से पहले यह तक नहीं सोचा कि भीषण गर्मी में बेघर होने के बाद वो गरीब कहां जाएंगे? उनके छोटे बच्चे किस हाल में कैसे रहेंगे। खैर पूरे दिन AC में बैठकर आदेश देने वाले अफसरों को गर्मी का अंदाजा कहां होता है. बहरहाल अब टीना डाबी के खिलाफ सरकार बड़ा एक्शन लेने वाली है. राज्य के मंत्री ने कहा है कि जो अधिकारी इस पाप में शामिल हैं उन्हें उनके पाप की सज़ा तो भुगतनी होगी
आईएएस टीना डाबी के खिलाफ एक्शन होगा
Action will be taken against IAS Tina Dabi:पाकिस्तान आकर से जैसलमेर में कच्ची बस्ती बनाकर गुजरा कर रहे हिन्दुओं के घरों पर बुलडोजर चलाने वाली IAS Tina Dabi के खिलाफ सरकार बड़ा एक्शन लेने वाली है. मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा है कि ये पूरी कार्रवाई और कुछ नहीं बल्कि सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र है. मैं खुद इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करूंगा
प्रताप खाचरियावास ने कहा- जैसलमेर में अधिकारियों ने गलत किया. उनको जवाब देना पड़ेगा. कार्रवाई के लिए भी तैयार रहना होगा. पाकिस्तान के विस्थापित जैसलमेर में खाली जमीन पर आकर रह रहे हैं. राजस्थान सरकार का कानून है कि बिना पुनर्वास के आप किसी को नहीं हटा सकते.
पाप का परिणाम तो भुगतना होगा
उन्होंने आगे कहा- आप अचानक जाते हैं और इस गर्मी में उनके घर उजाड़ देते हैं. कार्रवाई करते हैं. कोई कलेक्टर हो कोई अधिकारी हो. कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए. मैं खुद मुख्यमंत्री से बात करूंगा. बहुत गंभीर घटना है. ये षड्यंत्र है. ऐसे अधिकारियों को जरूर नापेंगे. अधिकारियों ने पाप किया है. उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.