Aadhaar Card Free Update Deadline: आधार फ्री अपडेट को लेकर Latest Update

Aadhaar Card Free Update Deadline: UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर फिर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है.;

Update: 2023-09-11 09:48 GMT

Aadhaar Card Free Update Deadline | Aadhaar Card News: UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर फिर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है. दरअसल अभी हाल ही में खबर आ रही है की एक बार फिर आधार को फ्री (Aadhaar update in free) में अपडेट कराने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है. UIDAI की तरफ से ये जानकारी यूजर्स को दी गई है.

Online Free Update Aadhaar Card

पहले आधार को फ्री में अपडेट करने की तारीख 14 सितंबर 2023 थी और अब इसको 3 और महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. जैसा की आज तक सभी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत बेहद जरूरी है. ऑनलाइन फ्री में अपडेट कराने की सुविधा इस समय यूजर्स को मिल रही है.

इस तरह से घर बैठे अपलोड करें डॉक्‍यूमेंट्स UIDAI Aadhaar Card 14 December 2023

>> आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना है.

>> इसके बाद में आपको आधार नंबर और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करके लॉगइन करना है.

>> अपनी प्रोफाइल में पहचान और एड्रेस डिटेल्स फिल करनी है.

>> अब गलत डिटेल्स को सुधारना है.

>> इसके अलावा अगर आपकी डिटेल्स सही है तो 'I verify that the above details are correct' पर क्लिक करें.

>> अब आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाना है और आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट को क्लिक करना है.

>> अब आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना है.

>> ड्रॉप-डाउन मेनू से एड्रेस डॉक्यूमेंट चुनें जिसे आप सबमिट करना चाहते हैं.

>> अपना एड्रेस डॉक्यूमेंट अपलोड करना है.

>> अपनी सहमति प्रस्तुत करें यानी आपका डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड हो जाएगा. 

Tags:    

Similar News