90 सीटो की हुई जम्मू-कश्मीर विधानसभा, बढ़ गई सीटे, चुनावों का जल्द हो सकता है ऐलान

Jammu and Kashmir Assembly: जम्मू कश्मीर में परिसीमन आयोग ने तैयार की अपनी रिर्पोट

Update: 2022-05-07 15:49 GMT

Jammu and Kashmir Assembly Seats: देश के जम्मू-कश्मीर राज्य में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है और माना जा रहा है कि जल्द ही विधानसभा के चुनावों का ऐलान हो सकता है। दरअसल जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग ने अपनी रिर्पोट तैयार कर ली है और उस पर आखिरी हास्ताक्षर कर दिए है।

90 सीटो की हुई जम्मू-कश्मीर

परिसीमन आयोग ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा सीटों को 80 से बढ़ाकर 90 कर दिया है। यानि की अब 10 सीटें राज्य में बढ़ गई और इससे यंहा ज्यादा विधायक तैयार हो सकेगे। इनमें कश्मीर घाटी में 47 विधानसभा और जम्मू संभाग में 43 विधानसभा सीटें होगी। शुक्रवार को परिसीमन आयोग का कार्यकाल खत्म हो चुका है। ऐसे में विधानसभा चुनावों को लेकर अब चर्चा शुरू हो गई है। केंद्र सरकार जल्द ही चुनावों की घोषणा कर सकती है।

ज्ञात हो कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने एक बयान दिया था कि परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होते ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में चुनाव का रास्ता साफ हो जाएगा। और चुनाव होंगे। तो वही कुछ क्षेत्रिय दलों ने परिसीमन को लेकर असंतुष्ट भी है।

Tags:    

Similar News