7th Pay Commission: प्रमोशन को लेकर जारी किए गए आदेश, कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा लाभ

Central Government Employee Promotion New Order: केन्द्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर सरकार ने नया आदेश जारी किया है.;

Update: 2022-09-25 07:27 GMT

Central Government Employee Promotion New Order In Hindi: अधिकारी हो या फिर चाहे कर्मचारी सभी को प्रमोशन (Pramotion) के लिए ब्रेसब्री से इंतजार रहता है और वह अपने ही विभाग में बड़ा पद हासिल करना चाहता है। सरकार इसके लिए तरह-तरह के रूल्स भी बनाएं हुए हैं तो वहीं केन्द्र सरकार प्रमोशन के नियमों (Central Government Pramotion Rule) में बदलाव कर रही है। जिससे कर्मचारियों एवं पेंशनर्स (Government Employee And Pensioners) को फायदा होगा।

जारी किया गया नया सकुर्लर

खबरों के तहत सरकार की तरफ से कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर एक नया सर्कुलर आया है। सरकार ने प्रमोशन के लिए न्यूनतम सेवा शर्तों के नियमों में बदलाव कर दिया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और ट्रेनिंग ने इस विषय को लेकर मेमोरेंडम जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि सभी मंत्रालय और डिपार्टमेंट नौकरी में रिक्रूटमेंट और सर्विस रूल्स में बदलाव को लागू करें (Recruitment And Service Rules Changes) । सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के अधीन पे बैंड और ग्रेड को लेवल पे मैट्रिक्स में शामिल किया जाए।

इस तरह के होंगे नियम

लेवल 1 और लेवल 2 में प्रमोशन के लिए 3 साल की नौकरी जरूरी होगी. लेवल 6 से लेवल 11 में प्रमोशन के लिए 12 साल का अनुभव जरूरी होगा. वहीं, लेवल 7 और लेवल 8 के लिए 2 साल का अनुभव होना जरूरी होगा।

नवरात्रि पर सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा

जो खबरें आ रही है उसके तहत आगामी 28 सिंतबर को सरकार के कैबिनेट की बैठक होने वाली हैं। जिसमें सरकार कर्मचारियों के लिए कई अहम फैसले लेते हुए नवरात्रि पर्व पर उन्हे बड़ा तोहफा दे सकती है। जिसमें कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने का निर्णय सरकार बैठक में ले सकती है।

Tags:    

Similar News