एमपी के सतना में नहर में डूबने से युवक की गई जान
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई।
Satna MP News: चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए नहर में नहाने गए युवको में से एक युवक की जलसमाधि बन गई। युवक के शव को नहर से निकाले जाने के बाद उसे पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। मृतक युवक के शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां से युवक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जिले के कोलगवां थाना पुलिस ने बताया क शुक्रवार को युवक नहर में नहाने गया था। लेकिन नहर के गहरे पानी के तेज बहाव में युवक बह गया। पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो उन्होने एसडीआरएफ की टीम की मदद से युवक की पतासाजी शुरू की। इसी कड़ी में युवक का शव शनिवार को नहर में पाया गया। युवक की शिनाख्त अमित गुप्ता के रूप में की गई है।
सूचना पर नहीं दिया ध्यान
पुलिस ने बताया कि जहां युवक नहर में डूबा था वहीं पर नहर के गहरे होने और खतरा होने से संबंधी संकेतक लगा हुआ है। इसके बावजूद युवक ने संकेतक को नजरअंदाज करते हुए नहर की तरफ चला गया। जिसके कारण युवक की असमय मौत हो गई।