MP News: मिसाल बनीं महिला सरपंच, गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाने गिरवी रख दिए थे गहने, 26 जनवरी को होगा सम्मान

एमपी बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर हाइवे से सटी ग्राम पंचायत झिरी की महिला सरपंच आशा विकास कैथवास लोगों के लिए मिसाल बन गई हैं। उनके द्वारा गाँव व हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे गहने गिरवी रख कर लगवाए गए।;

Update: 2023-01-21 11:34 GMT

एमपी बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर हाइवे से सटी ग्राम पंचायत झिरी की महिला सरपंच आशा विकास कैथवास लोगों के लिए मिसाल बन गई हैं। अपने गांव को अपराध मुक्त करने की दिशा में उनके द्वारा पहल प्रारंभ की गई। गांव से गुजराने वाले हाइवे में उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। यह सब उन्होंने अपने गहनों को गिरवी रखकर किया। जिससे जहां गांव में अपराध का ग्राफ गिरा है तो वहीं होने वाली अपराधों पर भी अपराधियों के शिकंजे तक पुलिस सीसीटीवी के जरिए आसानी से पहुंच जाती है।

81 हजार रुपए किए थे खर्च

पंचायत झिरी में महिला सरपंच आशा कैथवास ने गुजरने वाली हाइवे और गांव में नाइट विजन और हाई क्वालिटी के कैमरे लगवाए हैं। इसके साथ ही पूरा सेटअप तैयार किया है। बताया गया है कि चार कैमरे हाइवे पर और दो कैमरे गांव में लगाए गए हैं। जिसमें तकरीबन 81 हजार रुपए खर्च आया। सीसीटीवी कैमरे से अपनी पंचायत को लैस करने में उनके द्वारा 40 हजार रुपए अपनी जमा पूंजी और तकरीबन इतनी ही लागत के सोने के गहने गिरवी रख दिए गए थे। हालांकि अब यह सारा पैसा जिला प्रशासन की मदद से उन्हें मिल भी गया है। उनके इस कार्य की जहां लोगों ने प्रशंसा की है तो वहीं अब जिला प्रशासन भी 26 जनवरी को उनका सम्मान करने जा रहा है।

परेड ग्राउंड में एसपी करेंगे सम्मान

बताया गया है कि बुरहानपुर जिला मुख्यालय में होने वाली परेड ग्राउंड पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा महिला सरपंच आशा कैथवास का सम्मान किया जाएगा। जिसके लिए उनको आमंत्रण दिया गया है। उनकी इस पहल को अब और भी लोग अपनाने लगे हैं। महिला सरपंच द्वारा अब गांव में सोलर पैनल और गोबर गैस प्लांट लगवाने की दिशा में काम किया गया है। जिससे ग्रामीणों को सस्ती बिजली, खाद के साथ ही ईंधन उपलब्ध हो सकेगा। उनके द्वारा हाइवे में कैमरे लगवाने से का फायदा भी नजर आने लगा है। हाइवे पर लूट की घटनाएं भी थम गई हैं।

इनका कहना है

इस संबंध में थाना प्रभारी हंसकुमार झिंझोरे ने बताया कि झिरी गांव हाइवे पर स्थित है। कुछ महीने पूर्व यहां से बच्चे का अपहरण हुआ था तब कैमरों की कमी महसूस हुई थी। जिस पर नव निर्वाचित सरपंच से बात की गई। उनका यह चुनावी वादा था जिस पर उन्होंने अपने गहने गिरवी रखकर कैमरे लगवाए। कैमरे लग जाने से हादसों में वाहनों को ट्रेस करना, हाइवे पर लूट व छीनाझपटी, चोर बदमाशों के गुजरने का पता भी लगाने में आसानी हुई है। बुरहानपुर जिले में 26 जनवरी को परेड कार्यक्रम में महिला सरपंच का सम्मान किया जाएगा।

Tags:    

Similar News