फिर मध्यप्रदेश के सीएम बनेगे शिवराज सिंह चौहान? जानिए...
पूर्व सीएम सोमवार को पांढुर्णा के बड़चिचोली पहुंचे थे।;
MP EX CM Shivraj Singh Chouhan: छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के पांडुर्णा में चुनावी सभा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जनता ने कहा, भाई साहब, आप मुख्यमंत्री बनोगे। इसके जवाब में शिवराज मुस्कुराए और बोले, ऐसे कह रहे, जैसे आपको ही बनाना है। पूर्व सीएम सोमवार को पांढुर्णा के बड़चिचोली पहुंचे थे। यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में सभा की।
शिवराज सिंह ने कहा कि मैं नाम लेकर किसी की बुराई नहीं करता, लेकिन हिसाब-किताब तो मांगों, कि 5 साल में किया क्या है? लेना न देना, मगन रहना, बाकी कुछ किया ही नहीं है। क्या करोगे ऐसे सांसद का? उन्होंने आगे कहा, कि हमारे उम्मीदवार बंटी साहू दिन और रात लगातार आपकी सेवा करेंगे। अगर मैं भी सांसद बन जाऊंगा तो थोड़ा बहुत धर्म मैं भी निभाऊंगा। मामा भी तो बुरा नहीं है।
पूर्व सीएम के इतना कहते ही लोग बोले कि आप मुख्यमंत्री बनोगे। इसके जवाब में शिवराज ने लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि मेरा एक प्रण पक्का है, आपके सेवक का, वो जन्म भर रहेगा।