एमपी अजब है: एयरफ़ोर्स अफसर बनने पर पूरे गांव ने मनाया जश्न, बाद में पता चला लड़का झूट बोल रहा था

एयरफोर्स हेडक़्वाटर ने रिकॉर्ड खंगाला तो फर्जीवाड़ा सामने आया, अब मामला दर्ज हो गया

Update: 2021-10-10 08:26 GMT

मामला एमपी के हरदा जिले का है जहाँ इंडियन एयरफोर्स की वर्दी पहन कर अपने गृह क्षेत्र पहुंचे एक ने गांव वालों को बताया कि वह एयरफोर्स में एंटी करप्शन ऑफिसर बन गया है। उसके घर वालों सहित पूरे गाँव में ख़ुशी का माहौल छा गया. लोगो में प्रसन्नता व्याप्त हो उठी और सभी ने मिलकर उसका धूमधाम से स्वागत करते हुए बाकायदा जीप में बैठा कर पूरे शहर में जुलूस निकाला। बाद में पूरी ख़ुशी निराशा में तब्दील हो गई जब पता चला की अरे ये लड़का तो सबसे झूठ बोल रहा था। मजे की बात तो ये है की फ़र्ज़ी एयरफोर्स ऑफिसर के जुलूस में लोकल नेता नपाड़ी सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल थे.

वीडियों सामने आने पर दर्ज हुआ मामला

युवक का आर्फीसर बनने पर निकाला गया जुलूस  सोशल मीडिया पर छा गया और यह वीडियों इतना वायरल हुआ कि नागपुर एयरफोर्स मुख्यालय में अधिकारियों ने उक्त वीडियों को देखा तो वो भी सोच में पड़ गए की इसे हमने कब अफसर बना दिया। डिपार्टमेंट ने अपने रिकॉर्ड में देखा तो उस लड़के का नाम कहीं मिला ही नहीं उसके बाद फ़र्ज़ी एयरफोर्स ऑफिसर का झूठ पकड़ में आ गया।वीडियो को देखने के बाद नागपुर एयरफोर्स ऑफिस ने हरदा पुलिस को पत्र लिखा जिसमें जानकारी दी गई कि उक्त लड़का फर्जी है और उसकी कोई नियुक्ती नहीं  की गई है। अब हरदा पुलिस ने 17 साल के आरोपी पर एयरफोर्स की वर्दी सिलवाकर दुरुपयोग करने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया है। 

घर वालों को ट्रेनिग की देता रहा जानकारी

आरोपी के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र एक वर्ष से घर से बाहर था। वह जब भी धर आता था तो ट्रेनिग में होने की बात कह कर चला जाता था। 3 अक्टूबर को उसे पहली बार एयरफोर्स की वर्दी में उन्होने देखा हैं, बेटे की सफलता देख घर वालों की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। लेकिन जब बाद में पता चला की उनका बीटा कोई अफसर नहीं बना है तो सभी के दिल में निराशा छा गई। पुलिस के मुताबिक लड़का 10 वीं तक पढ़ा है और उसका परिवार मजदूरी करके जीवन-यापन करता है। 

Tags:    

Similar News