एमपी के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें मिलीं या नहीं मोबाइल एप से होगी ट्रैकिंग

MP News: मध्यप्रदेश के समस्त सरकारी स्कूल 16 जून से खुल जाएंगे। विद्यार्थियों को हर साल की तरह निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाएंगी। इस बार यह पुस्तकें विद्यार्थियों को समय पर मिल जाएंगी।;

Update: 2023-06-04 07:20 GMT

मध्यप्रदेश के समस्त सरकारी स्कूल 16 जून से खुल जाएंगे। विद्यार्थियों को हर साल की तरह निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाएंगी। इस बार यह पुस्तकें विद्यार्थियों को समय पर मिल जाएंगी। दरअसल हर स्कूलों में पाठ्य पुस्तकें नवंबर-दिसंबर तक ही स्कूलों में पहुंच पाती थीं, इसलिए इस सत्र में स्कूल शिक्षा विभाग ने नई पहल की है। विद्यार्थियों को किताबें मिलीं या नहीं, इसकी मोबाइल एप से ट्रैकिंग की जाएगी।

समय पर छात्रों को नहीं मिलती थी पुस्तकें

इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आनलाइन टेक्स्ट बुक वितरण ट्रैकिंग मोबाइल एप तैयार किया है। इससे सत्र 2023-24 की पहली से बारहवीं तक की पाठ्य पुस्तकों की ट्रैकिंग की जाएगी। मध्यप्रदेश ऐसी व्यवस्था करने वाला पहला राज्य होगा। बता दें कि हर साल मप्र पाठ्य पुस्तक निगम की ओर से प्रदेश भर के विद्यार्थियों के लिए सात करोड़ पाठ्य पुस्तकें छपवाई जाती हैं। जिनके वितरण में मनमानी के चलते छात्रों को समय पर पुस्तकें नहीं मिल पाती थीं। किंतु इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा। ट्रैकिंग के चलते छात्रों को समय पर पुस्तकों का वितरण हो सकेगा।

तीन चरणों में होगी मानीटरिंग

इस ट्रैकिंग के माध्यम से प्रदान करने और वितरण की मानीटरिंग राज्य, जिला व विकासखंड स्तर पर होगी। प्रथम चरण में पाठ्य पुस्तक ट्रैकिंग प्रणाली में मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के डिपो से पुस्तकों को विकासखंड स्तर पर भेजा जाता है। वहां पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से बंडल के जीओ टैग फोटो के साथ प्राप्ति दर्ज करेंगे। अगर किताबें क्षतिग्रस्त और कम पहुंचती हैं तो 15 दिन के अंदर इनकी जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज करना होगा। इस एप के माध्यम से स्कूल में कक्षा के अनुसार विद्यार्थियों की संख्या दर्ज होगी।

बीआरसी तैयार करेंगे डिस्पैच ऑर्डर

बताया गया है कि बीआरसी की ओर से डिस्पैच आर्डर तैयार किए जाएंगे। विकासखंड स्तर से जैसे ही स्कूल का डिस्पैच आर्डर लाक करेंगे। संबंधित स्कूल के संस्था प्रमुख को मोबाइल एप पर उनके लाग इन पर दिखाई देने लगेगा। इसके अलावा किताबों को ट्रांसपोर्ट करने के लिए रूट चार्ट किया गया है। इसके माध्यम से भी ट्रैकिंग कर सकते हैं। मोबाइल एप पर कक्षा अनुसार दर्ज बच्चों के नाम प्रदर्शित होंगे। उसके अनुसार पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।

Tags:    

Similar News