एमपी: हरदा में बहन को छेड़ने से किया मना तो आरोपियों ने कर दी हत्या, आरोपी हिरासत में
Harda MP News: हरदा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बहन को छेड़ने से मना करने पर आरोपियों ने हसिया से हमला कर युवक की हत्या कर दी।;
Harda MP News: हरदा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बहन को छेड़ने से मना करने पर आरोपियों ने हसिया से हमला कर युवक की हत्या कर दी। इस घटना के बाद ग्रामीणो में आरोपियों कां मकान गिराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने घटना में शामिल पांचो आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।
बहन के सामने उतार दिया मौत के घाट
बताया गया है कि हरदा जिले के रहटगांव थाना के दूधकच्छ गांव की निवासी युवती को गांव के कुछ युवक पिछले कई माह से परेशान कर रहे थे। बहन ने इस संबंध में अपने 20 वर्षीय भाई को बताया। लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। बताते हैं कि युवकों की बढ़ती हरकतों को देखते हुए भाई ने आरोपियों के माता-पिता को घटना के बारे में जानकारी दे दी। इस बात से आरोपी इतना आहत हुए कि उन्होने बीते दिवस भाई की हंसिया से काट कर हत्या कर दी। इस दौरान मौके पर बहन भी मौजूद थी। अपनी आंखो के सामने भाई की हत्या होते देख बहन की क्या स्थिति हुई होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि घटना के बाद आरोपी भाग गए।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
बताया गया है कि बहन की छेड़खानी की शिकायत पूर्व में रहटगांव थाने में की गई थी। आरोप है कि अगर समय रहते पुलिस आरोपियो ंको गिरफ्तार कर लेती तो आज युवक जिंदा होता। पुलिस द्वारा समय पर कार्रवाई न किए जाने के कारण ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं।
ये हैं आरोपी
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल पांच आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों में अनिल डांगरे 23 वर्ष, विशाल डांगरे 26 वर्ष, संजय डोंगरे 24 वर्ष और आरोपियो के माता-पिता माणिकचंद और रामबाई शामिल है। आरोपियों को पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है।
समझाइस के बाद माने परिजन
बताया गया है कि युवक की हत्या के बाद परिजनों ने गांव में ही युवक का शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजन आरोपियों को फासी दिए जाने की मांग कर रहे थे। इसके अलावा आरोपियों का मकान गिराए जाने की मांग भी ग्रामीणों द्वारा की गई। अंत मेंं मौके पर पहुंचे तहसीलदार की समझाइस के बाद ग्रामीण मान गए।