Whatsapp Electricity Bill Payment In MP | बड़ा ऐलान, एमपी में अब WhatsApp से करें बिजली बिल का भुगतान जाने कैसे

Whatsapp Bijli Bill Payment In Madhya Pradesh: बिजली बिल जमा करना दिनोंदिन आसान होता जा रहा है। पहले इस बिजली बिल को जमा करने के लिए बिजली ऑफिस के बाहर लंबी लंबी लाइन लगती थी।;

Update: 2023-07-10 04:45 GMT

Whatsapp Electricity Bill Payment In MP: बिजली बिल जमा करना दिनोंदिन आसान होता जा रहा है। पहले इस बिजली बिल को जमा करने के लिए बिजली ऑफिस के बाहर लंबी लंबी लाइन लगती थी। लेकिन इस समस्या से मुक्ति मिल गई है आप अपने घर में बैठे-बैठे बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। बताया गया है कि अब तो व्हाट्सएप के जरिए भी बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है। बहुत आसान प्रक्रिया है थोड़ा सा प्रोसेस समझ लिया जाए तो बिल जमा करने की झंझट समाप्त हो जाएगी।

व्हाट्सएप ने शुरू की नई व्यवस्था Whatsapp Se Bijli Ke Bill Ka Payment Kaise Kare 

अभी तक तो केवल मैसेज ही भेजे जा सकते थे। लेकिन हाल के दिनों में व्हाट्सएप पर यूपीआई पेमेंट जारी किया था। भुगतान सुविधा का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप पर पैसे भेज कर उसे रिसीव कर सकते हैं। इसके लिए एक प्रक्रिया अपनानी होगी। आइए इस पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल करें।

बिजली बिल भुगतान करने का आसान तरीका

  • WhatsApp से बिजली बिल का भुगतान करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। इसे एक मिनट से भी कम समय में पूरा किया जा सकता है। इसके लिए बताया गया है कि सबसे पहले नंबरों को सेव करें।
  • मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कि लिए आपको 7552551222 यह नम्बर सेवा करना होगा।
  • वहीं टोरेंट पावर लिमिटेड के लिए 7454070070 इस नम्बर को सेव करें और इसके बाद आगे की प्रक्रिया अपनाएं।
  • बताया गया है कि फ़ोन नंबर सेव करने के बाद ही मैसेज लिखकर सेंड करें। इसके बाद अपको कई ऑप्शन दिखेंगे। वहां पर आप ऑप्शन 2 चुनें। इसे चुनते ही अपको ब्यू ऐण्ड पे एलटी बिल देखने को मिलेगा। अब उस विकल्प को चैट में नंबर भेजें। आप अपना अकाउंट डिटेल कैसे प्राप्त करना चाहते हैं।
  • वह विकल्प चुनें जो आपके लिए सुविधाजनक हो और उसे चैट में दर्ज करें। बताया गया है कि एक बार जब आप ग्राहक विवरण दर्ज कर लेंगे, तो आपसे बिलिंग डिटेल पूछा जाएगा। वहां से, उस बैंक का चयन करें जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं और अपना यूपीआई पिन दर्ज करें। इतना करने के बाद अब आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल पे हो जाएगा।
Tags:    

Similar News