अतीक अहमद की मौत का मध्य प्रदेश की राजनीति में क्या असर पड़ रहा?
Impact of Atiq Ahmed's death in the politics: अतीक अहमद की हत्या पर कांग्रेस बीजेपी को निशाना बना रही है;
Atiq Ahmed Murder Case: उत्तर प्रदेश का सबसे बदनाम माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ की हत्या हो गई. माफिया ब्रदर्स की देह ठंडी पड़ी तो देश की राजनीति गर्मा गई. यूपी में हर जिले में धारा 144 लागू है और हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. मगर यूपी के पडोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी अतीक अहमद की हत्या का असर देखने को मिलने लगा है.
अतीक अहमद की हत्या पर मध्य प्रदेश के राजनीतिज्ञों ने भी बयानबाजी शुरू कर दी है. एक दूसरे पर लांछन लगाने वाला खेल शुरू हो गया है. कोई न्यायालय की दुहाई दे रहा है तो कोई लॉ एंड आर्डर को लेकर योगी सरकार और केंद्र सरकार पर कटाक्ष कस रहा है.
कमलनाथ ने अतीक अहमद की मौत पर क्या कहा
भोपाल के PCC दफ्तर में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, उन्होंने प्रयागराज में हुए अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या पर बीजेपी पर जुबानी हमला किया
कमलनाथ ने कहा- इस मामले को सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान में लेना चाहिए। बड़े दुःख की बात है कि खुले में मर्डर हो रहे हैं. ये क्या इशारा करते हैं की हमारी कानून व्यवस्था क्या है? यूपी और अपने देश में क्या राजनीति हो रही है? साफ़ तौर पर मर्डर हो रहा है
एक दिन किसी के बेटे का होता है तो एक दिन किसी के भाई का होता है, यह क्या संकेत है? समाज के लिए सोचने की बात है. उत्तर प्रदेश और अपना देश कहां घसीटा जा रहा है? यह बड़ी दुर्भायपूर्ण घटना है, इसपर सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान ले. और जांच आर्डर जारी करे
एमपी सीएम की सुरक्षा बढ़ाई गई
अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या करने वाले पत्रकार बनकर आयेंगे यह किसी ने सोचा नहीं था. लेकिन बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पहले ही ऐसी घटना होने के संकेत दे दिए थे. इस हत्या के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके पास जाने वाले पत्रकारों की अच्छी तरह से चेकिंग हो रही है.
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट डिलीट किया
रविवार को एमपी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया- 'भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है- "जब राक्षसों का संहार होता है तब पृथ्वी का भार कम होता है।" लेकिन बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी. लोगों का मानना है कि बीजेपी नेता ने अतीक अहमद की हत्या पर ही यह ट्वीट किया था