रीवा, मऊगंज और पन्ना सहित 11 जिलों में तेज हवाएं, बारिश और ओला गिरने की चेतावनी, जाने Latest Update
Madhya Pradesh Me Barish: मौसम विभाग ने 11 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।;
MP Weather Update
MP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से उठे रविवार को न्यूनतम तापमान साइक्लीनिक सर्कलेशन का असर मध्यप्रदेश के मौसम में देखने को मिल रहा है। रविवार को रीवा, ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान बढ़ गए हैं। प्रदेश में कहीं भी पारा 8.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया।
मौसम केंद्र भोपाल ने सोमवार को भी ओलावृष्टि और 11 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 7 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट मौसम केंद्र भोवल ने ग्वालियर, दतिया, भिंड और श्योपुरकलां जिले में कहीं-कहीं बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।
निवाड़ी, मुरैना और शिवपुरी में तेज हवाएं और हल्की बारिश का अलर्ट है। मडगंज, सतना, पना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, गुना और अशोकनगर जिले में कहीं कहीं बारिश हो सकती है।