Weather Report: सर्द हवाओं से कंपकंपाया विंध्य, दिन में महसूस हो रही रात जैसी गलन
विंध्य समेत पूरे मध्य प्रदेश में ठंडी दिखा रही तेवर।
MP Weather News (मध्य प्रदेश मौसम की जानकारी): सीजन में शनिवार की रात सबसे तेज ठंड रही। उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण पूरा विंध्य कंपकंपा गया है। विंध्य के रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया समेत अन्य जिलों में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है जिसका असर आने वाले दिनों बना रहेगा। ठंड से पूरा विंध्य कंपकंपा गया है। दिन में ही रात जैसी गलत महसूस हो रही है। लोग हीटर और अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर हो गए हैं। धूप खिली होने के बावजूद गलन महसूस हो रही है। तेज ठंड हवाओं के कारण धूप का असर नहीं हो रहा है। घर के अंदर और बाहर दोनों जगह ठंड महसूस हो रही है।
सर्द हवाओं के थपेड़ों के कारण पारा लुढ़क गया है। न्यूनतम पारा 3 डिग्री तक दर्ज किया गया है। इसी के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है। प्रदेश के ग्वालियर और नौगांव सबसे ज्यादा ठंड रहे। पचमढ़ी-उमरिया में न्यूनतम पारा 2 डिग्री दर्ज हुआ। लगभग पूरे प्रदेश में ठंड का असर हुआ है।
इसी तरह भोपाल में सीजन पहली बार पारा 4 डिग्री सेल्सियस रहा। सागर में 4.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। राजधानी भोपाल और ग्वालियर में बीती रात रिकार्ड ठंड दर्ज की गई। ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा तो भोपाल में 4 डिग्री पर रहा। विंध्य इलाके में सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन महसूस होने लगी है।